Salaar Advance Booking Collection: 'सालार' ने रिलीज से 1 दिन पहले ही धमाकेदार कमाई की, 'डंकी' के साथ जबरदस्त टक्कर...

Salaar Advance Booking Collection: 'सालार' फिल्म ने रिलीज से 1 दिन पहले ही काफी कमाई कर ली है. इस साल जितनी हिट फिल्में हैं उनको टक्कर दे सकती है. 'सालार' ना सिर्फ टिकटों की संख्‍या में दोगुनी आगे है, बल्‍क‍ि कमाई में भी आगे बढ़ती नजर आ रही है.

Ayushi Chauhan
Edited By: Ayushi Chauhan

Salaar Advance Booking Collection: कल यानि 22 दिसंबर को  प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार रिलीज होने को तैयार है. फिल्म ने रिलीज के एक दिन पहले ही काफी मोटी कमाई कर ली है. वहीं शाहरुख खान की फिल्म डंकी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. जो लोगों को काफी पसंद आ रही है. लेकिन फिल्म सालार भी टक्कर देने को तैयार है. 

रिलीज से पहले कितनी कमाई

शाह रुख खान ने 'डंकी' भले ही काफी कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है. लेकिन सालार भी तगड़ी टक्कर देने को तैयार है. लोग फिल्म सालार को देखने के लिए भी एक्साइटेड हैं. इस बात का अंदाजा  प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म की एडवांस बुकिंग से लगा सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सालार ने रिलीज से एक दिन पहले देशभर में सभी भाषाओं की टिकट बिक्री सहित एडवांस बुकिंग कलेक्शन से 29.35 करोड़ रुपये कमाए हैं. तेलुगु में एडवांस बुकिंग कलेक्शन में प्रभास की फिल्म ने रिलीज से एक दिन पहले सबसे ज्यादा करीब 20 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है.

रिलीज से पहले बिक चुकी हैं इतनी टिकट

प्रभास-पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन स्टारर फिल्म Salaar का क्रेज विदेशों में तो हम पहले ही देख चुके हैं, लेकिन इंडिया में भी इस मूवी को लेकर लोगों में लोगो में एक्साइटमेंट  है, इस बात का अंदाजा फिल्म की टिकट बिक्री से देखा जा सकता है. ये फिल्म साल 2023 की सबसे हिट फिल्मों में शामिल होने को तैयार लगती नजर आ रही है. 

'सालार' के बिके दोगुने टिकट्स

प्रशांत नील द्वारा निर्देशित 'सालार' के शो भी बढ़ा दिए गए हैं. जहां सोमवार तक फिल्म के 6000 शो के लिए एडवांस बुकिंग हो रही थी, वहीं मंगलवार को 6,888 शो के लिए एडवांस बुकिंग हुई. मंगलवार को 'सलार' की टिकट बिक्री में 148% की बढ़ोतरी हुई है.सोमवार के बाद अब तक 6.26 लाख रिपब्लिकन के 2.52 लाख टिकट बिक चुके हैं. सालार' ने एडवांस बुकिंग से अब तक 13.7 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

calender
21 December 2023, 09:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो