Cannes 2023: कान्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट के दूसरे दिन रेट्रो लुक में सारा अली ने लूटी महफिल, देखे तस्वीरें 

Sara Ali Khan Cannes 2023:बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने 76 वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में अपना शानदार डेब्यू किया है। पहले दिन सारा ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाई थी, वही आज इवेंट के दूसरे दिन रेड कार्पेट का जबरदस्त लुक सामने आया है।   

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Sara Ali Khan Cannes 2023: कांन्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज हो चुका है। इस फेस्टिवल को शुरू हुए आज दो दिन हो गए है। इस दौरान कई सितारे रेड कार्पेट पर नजर आए। बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने भr 76 वें कान्स फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया है। आज सारा अली खान का फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन का लुक सामने आया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं।

 कान्स फिल्म फेस्टिवल इवेंट से सारा का दूसरा लुक आया सामने

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 इवेंट के दूसरे दिन सारा अली खान ब्लैक और व्हाइट मोनोक्रोम आउटफिट्स में रेड कार्पेट पर रैंप वॉक किया। सारा ने फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन का लुक रेट्रो वाइब्स दे रहा है। सारा का दूसरे दिन का लुक रेट्रो वाइब्स दे रहा है। सारा ने ब्लैक बॉर्डरवाली व्हाइट साड़ी पहनकर रेड कार्पेट पर जलवा बिखेरा, उन्होंने इसे एक मोनो क्रोमैटिक हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ पहना और विंग्ड आईलाइनर लुक दिया। सारा ने एक बुफैंट बन बनाया था और गले में ड्रेस के मैचिंग नेकलेस के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। अबु जानी और संदीप खोसला ने किया सारा का ड्रेस डिजाइन सारा अली के इस आउटफिट को मशहूर डिजाइनर अबू जानी और संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। कान्स फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन भी सारा ने इसी डिजाइनर का लहंगा पहना था। 

शर्मिला टैगोर की तरह लग रही थी सारा 

सारा अली के तस्वीरों पर सोशल मीडिया यूजर्स  अपनी ढ़ेर सारी प्रतिकिराएं दे रहें हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है, एकदम शर्मिला टैगोर जैसे बाल बनाए हैं। वही एक दूसरे यूजर ने लिखा है, एकदम दादी शर्मिला टैगोर की कॉपी लग रही हैं।

देखें तस्वीरें

आपको बता दें कि इससे पहले सारा अली खान का आफ्टर पार्टी लुक सामने आया था जिसमें वहगोल्ड एम्बेलिश नेट के साथ ब्लैक स्ट्रैपलेस आउटफिट में नजर आई। इसके साथ उन्होंने मैचिंग ब्लैक पर्स भी कैरी किया था। 

calender
18 May 2023, 01:02 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो