Cannes Film Festival 2023: कान्स फेस्टिवल में अभिनेता अभिलाष ने अपने लुक में दिखाई उत्तराखंड की झलक, फैंस ने की तारीफ

उत्तराखंड के रेडियो जोकी और अभिनेता अभिलाष ने कान्स के रेड कार्पेट पर बिखेरा अपना जलवा अपने ड्रेस के जरिये पेश की उत्तराखंड की संस्कृति।

calender
Courtesy: NEWS WIRE
1/7

Cannes Film Festival 2023

Cannes Film Festival 2023: कान्स फेस्टिवल में अभिनेता अभिलाष ने अपने लुक में दिखाई उत्तराखंड की झलक, फैंस ने की तारीफ

Courtesy: NEWS WIRE
2/7

Cannes Film Festival 2023

Cannes Film Festival 2023: उत्तराखंड के ऐपण बॉलीवुड एक्टर अभिलाष थपलियाल (Abhilash Thapliyal) कान्स के फिल्म फेस्टिवल 2023 (Cannes Film Festival 2023) में अपने लुक से सभी को हैरान कर दिया।

Courtesy: NEWS WIRE
3/7

एक्टर अभिलाष

कान्स के रेड कार्पेट पर एक्टर अभिलाष ने अपना पहला डेब्यू किया, उन्होंने अपने कमाल के लुक से सभी को आकर्षित कर दिया।

Courtesy: NEWS WIRE
4/7

कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023

उन्होंने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में काले कलर के कुर्ते क्र साथ ऐपण डिजाइन वाला खूबसूरत सा स्टोल कैरी किया था, जिसको ऐपण गर्ल मीनाक्षी खाती ने डिजाइन किया था।

Courtesy: NEWS WIRE
5/7

अभिलाष

अभिलाष का यह उद्देश्य था कि वह जब कान्स फेस्टिवल 2023 के रेड कार्पेट पर पहली बार जाएं तो, अपने उत्तराखंड की पहचान को भी सभी के सामने लेकर आएं। उन्होंने यह छोटा - सा प्रयास किया जिसे उत्तराखंड के सभी निवासियों को समर्पित किया है।

Courtesy: NEWS WIRE
6/7

अभिनेता अभिलाष, अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'कैनेडी'

उत्तराखंड के रेडियो जोकी और अभिनेता अभिलाष, अनुराग कश्यप की अपकमिंग फिल्म 'कैनेडी' में एक अहम भूमिका निभाते नज़र आएंगे। अपनी फिल्म कैनेडी के प्रीमियर के लिए एक्टर अपनी पूरी टीम के साथ फ्रांस के कान्स फेस्टिवल 2023 में हैं।

Courtesy: NEWS WIRE
7/7

रेड कार्पेट लुक

वहीं उनके इस रेड कार्पेट लुक की बात करें तो उन्होंने अपनी असल पहचान लेकर वहां जाने की सोची, जो उनके लुक में साफ झलक नज़र आती है। इसके लिए एक्टर ने सबसे पहले डिजाइनर अमनदीप से बात की और फिर ड्रेस को ऐपण लुक देने के लिए मशहूर डिजाइनर मीनाक्षी खाती से कॉन्टेक्ट किया।