Gadar 2: 'गदर 2' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म को मिला UA सर्टिफिकेट

फिल्म 'गदर 2' में सेंसर बोर्ड ने मुख्य रूप से 10 चेंज किये गए है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म से दंगे के बीच दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले 'हर हर महादेव' के नारों को फिल्म से हटा दिया गया है

Saurabh Dwivedi
Saurabh Dwivedi

हाइलाइट

  • Gadar 2: 'गदर 2' पर सेंसर बोर्ड ने चलाई कैंची, फिल्म को मिला UA सर्टिफिकेट

Gadar 2:  बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) और अभिनेत्री अमीषा पटेल (Ameesha Patel) अपनी अपकमिंग फिल्म 'गदर 2' को लेकर काफी ज्यादा चर्चाओं में बने हुए हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस में भी काफी ज्यादा क्रेज बना हुआ है. लेकिन खबर ये है कि गदर 2 पर 10 जगह कैंची चलने के बाद सेंसर बोर्ड ने UA का सर्टिफिकेट दे दिया है.

फिल्म 'गदर 2' में सेंसर बोर्ड ने मुख्य रूप से 10 चेंज किये गए है. रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म से दंगे के बीच दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले 'हर हर महादेव' के नारों को फिल्म से हटा दिया गया है और फिल्म के सब टाइटल्स में भी इन नारों को डिलीट कर दिया गया है. मूवी में 'तिरंगे' के स्थान पर अब 'झंडे' शब्द का प्रयोग किया जाएगा और इसी से रिलेटिव एक डायलॉग को भी चेंज कर दिया गया है. 

फिल्म से डिलीट किया गया 'शिव तांडव' का श्लोक !

इसके साथ मूवी में एक कोठे की पृष्ठभूमि में गीत गई जाती है, जिसके बोल में कुछ बदलाव किए गए हैं.  वहीं सेंसर बोर्ड ने 'गदर 2' के अंत में होने वाली हिंसा और खून-खराबे के दृश्यों के दौरान 'शिव तांडव' के श्लोक और शिव मंत्रों के उच्चारण को बदलकर बैकग्राउंड में आम तरह संगीत को बजाने की आदेश दिया है. 'गदर 2' में 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के संदर्भ में कई बातें कहीं गई हैं, जिसे लेकर सेंसर बोर्ड ने मेकर्स ने दस्तावेजी सबूत पेश करने के लिए कहा है. 

बता दें कि इस फिल्म में सनी देओल के अलावा अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा भी अहम किरदार निभा रहें हैं.

calender
02 August 2023, 05:46 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

Subscribe to Our YouTube Channel!

Stay updated with our latest videos. Click the button below to subscribe now!