Chandramukhi: कंगना रनौत की फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का आगाज, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Kangana Ranaut Chandramukhi 2: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' का एलान किया है. पंगा क्वीन के ये मच अवेटेड फिल्म सितंबर में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. इस बात की जानकारी कंगना ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Kangana Ranaut Chandramukhi 2: कंगना रनौत इन दिनों अपने काम को लेकर काफी ज्यादा एक्टिव हैं, वह लगातार अपने वर्क फ्रंट की घोषना कर रही हैं. हाल ही में कंगना के प्रोडक्शन बैनर के तले बनी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' को रिलीज किया है. इस बीच एक्ट्रेस ने एक ओर मोस्ट अवेटेड फिल्म  'चंद्रमुखी 2' रिलीज डेट की घोषणा की है. कंगना रनौत ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल से अपनी लेटेस्ट पोस्ट शेयर की है जिसमें उन्होंने 'चंद्रमुखी 2' की रिलीज की घोषणा की है.

गणेश चतुर्थी के खास मौके पर रिलीज होगी 'चंद्रमुखी 2'

कंगना रनौत ने अपने लेटेस्ट पोस्ट में बताया की, उनकी अपकमिंग फिल्म 'चंद्रमुखी 2' इस बार गणेश चतुर्थी के खास अवसर पर रिलीज होगी. आपको बता दें कि इस हॉरर फिल्म का  दर्शक काफी लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में कंगना के इस पोस्ट ने दर्शकों की एक्साइटमेंट को और दोगुना कर दिया है. कंगना फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए लिखा है," इस सितंबर वापस आ रही है वो, क्या आप तैयार हैं"

'चंद्रमुखी 2' स्टार कास्ट

पी. वासु के निर्देशन में बनी फिल्म 'चंद्रमुखी 2' में राघव लारेंस अहम भूमिका में नजर आएंगे. वही इस फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत लीड रोल में दर्शकों को हंसाते और डराते हुए नजर आएंगी. यह फिल्म लाइका प्रोडक्शन और सुबास्करण द्वारा बनाया जा रहा है जिसे तमिल, तेलुगु, हिंदी मलयालम और कन्नड़ भाषा में रिलीज की जाएगी.

फिल्म की शूटिंग खत्म होने पर कंगना ने लिखा भावुक नोट-

कुछ समय पहले खबर आई थी कि 'चंद्रमुखी 2' तमिल सुपरस्टार रजनीकांत की साल 2005 में आई ब्लॉकबस्टर हॉरर-कॉमेडी फिल्म चंद्रमुखी का स्क्वील पर बनाई जाएगी. इस फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद कंगना से अपने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था, "जैसा कि मैं आज चंद्रमुखी में अपना रोल पूरी करने जा रही हूं, मुझे इन बेहतरीन लोगों को अलविदा बोलना बहुत मुश्किल हो रहा है जिनसे मैं मिली, मेरे पास बहुत ही प्यारी टीम थी" कंगना ने आगे लिखा, "मेरे पास राघव लॉरेंस सर के साथ कोई भी फोटो नहीं थी, क्योंकि हम सब हमेशा शूटिंग की कास्टूम में होते हैं, इसलिए जब आज शूटिंग समाप्त हुई तो मैंने उनसे एक फोटो लेने के लिए रिक्वेस्ट की, मैं सर से बहुत प्रेरित हूं जो लॉरेंस मास्टर के नाम से फेमस है, उन्होंने अपना करियर एक कोरियोग्राफर के रूप में शुरू किया था, लेकिन आज वह एक बेहद उमदा फिल्म निर्माता हैं, वह एक अविश्वसनीय रूप से बेहतरीन इंसान भी है, मेरे जन्मदिन पर दिए गए सभी गिफ्ट के लिए थैंक यू सर, आपके साथ बेहतरीन समय बिताया"

calender
30 June 2023, 12:28 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो