राहत फतेह अली खान के वायरल वीडियो पर चिन्मयी ने कही ये बात...
मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह नौकर को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे है.
मशहूर पाकिस्तानी सिंगर राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें वह नौकर को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे है. हालांकि, पाकिस्तानी सिंगर ने अपनी इस हरकत पर सफाई पेश कर चुके हैं, लेकिन ये मामला बहुत वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया पर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं अब इंडियन प्लेबैक सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी राहत फतेह अली खान के इस वीडियो पर रिएक्ट किया है.
चिन्मयी श्रीपदा ने अपने एक्स अकाउंट पर दो पोस्ट किए हैं. पहले पोस्ट में उन्होंने राहत फतेह अली खान का वो वायरल वीडियो पर रिट्रीट करते हुए लिखा- 'पब्लिक के सामने मीठे बोल बोलने वाले ये लोग, कोई कभी सोच भी नहीं सकता कि ये ऐसा भी कर सकते हैं.'
Some of these people behave like such gentle, soft spoken souls in public, one would never think they’d be capable of such inhumane behaviour.
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) January 27, 2024
If only cameras existed earlier - more of those we celebrate as so called greats would have been exposed for what they actually were to… https://t.co/Touh1w7H2X
चिन्मयी ने कही ये बात
चिन्मयी ने आगे लिखा- 'पहले सिर्फ कैमरे मौजूद होते तो जिन्हें हम जिन्हें तथाकथित महान समझते हैं, उनमें से ज्यादातर दूसरे लोगों के सामने उजागर हो गए होते कि वे असल में क्या थे.' एक दूसरी पोस्ट में चिन्मयी ने वो वीडियो शेयर किया है जिसमें राहत फतेह अली खान सफाई दे रहे हैं और शागिर्द से माफी मांग रहे हैं.
The justification he gives here “The teacher showers love on the student when they do well; and the punishment is equally harsh when they make a mistake.”
— Chinmayi Sripaada (@Chinmayi) January 27, 2024
Gurus get protected by the ‘divinity’ of their position, regardless of the faith / religion they practice - all their… https://t.co/NpPzZTg438
बता दें कि बीते दिन राहत फतेह अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था जिसमें वे अपने नौकर को चप्पल से पीटते दिखाई देते हैं. सिंगर बार-बार अपने नौकर से किसी बोतल के बारे में पूछते हैं और उसे मारते हैं. वीडियो वायरल होने के बाद राहत फतेह अली खान ने इसपर सफाई दी थी और माफी भी मांगी थी.