हाल ही में एक शख्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक कमेंट करते हुए कहा कि इस जनरेशन में वर्जिन लड़की पाने के लिए गुड लक चाहिए. इस टिप्पणी को लेकर साउथ सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने शख्स को जमकर फटकार लगाई है. चिन्मयी ने शख्स को जवाब देते हुए कहा कि पुरुषों को पहले खुद अपने व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि वे खुद शारीरिक संबंध बनाते हैं और फिर शिकायत करते हैं कि उन्हें वर्जिन लड़की चाहिए. उन्होंने इस मानसिकता को गलत बताया और महिलाओं के प्रति सम्मान की बात की.
दरअसल, नए साल के मौके पर ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Blinkit के सीईओ अलबिंदर ढींडसा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि नए साल के दिन Blinkit से 1.2 लाख कंडोम के पैकेट डिलीवर किए गए थे. इस पोस्ट के बाद एक शख्स ने लड़कियों की वर्जिनिटी पर टिप्पणी करते हुए तंज कसा कि इस पीढ़ी को वर्जिन लड़की पाने के लिए गुड लक चाहिए.
शख्स के वर्जिनिटी वाले पोस्ट पर साउथ की मशहूर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने इस पोस्ट को देखकर शख्स को जमकर फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि पुरुषों को सेक्स करने में कोई हर्ज नहीं, लेकिन फिर भी वे वर्जिन लड़की की चाहत रखते हैं. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि पुरुषों को पहले यह सलाह दी जानी चाहिए कि वे शादी से पहले महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध बनाना बंद करें. चिन्मयी ने यह भी कहा कि महिलाएं वर्जिनिटी से ऑब्सेस्ड नहीं होतीं, और पुरुषों के बारे में ऐसी सोच रखना गलत है.
चिन्मयी श्रीपदा साउथ इंडस्ट्री की मशहूर और पॉपुलर सिंगर है. वह अपनी बेबाक अंदाज के लिए जानी जाती है. श्रीपदा मुख्य रूप से तमिल और तेलुगु फिल्मों में काम करती हैं. सिंगर चिन्मयी श्रीपदा अपने बेबाक और स्पष्ट विचारों के लिए हमेशा सुर्खियों में रहती हैं. श्रीपदा तमिल फिल्मों के साथ-साथ हिंदी फिल्मों में भी अपनी आवाज का जादू बिखेरा है. वह शाहिद कपूर की फिल्म फटा पोस्टर निकला हीरो के गाने "मैं रंग शरबतों का", अर्जुन कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 2 स्टेट्स के गाने "मस्त मगन" और गुरु फिल्म के गाने "तेरे बिन" में अपनी आवाज दे चुकी हैं. First Updated : Saturday, 04 January 2025