तेलुगु सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा को आज (गुरुवार) गोवा से गिरफ्तार कर लिया गया. इस ऑपरेशन को साइबराबाद स्पेशल ऑपरेशंस टीम (एसओटी) ने अंजाम दिया. कोरियोग्राफर शेख जानी बाशा को तेलुगु और हिंदी सिनेमा में जानी मास्टर के नाम से जाना जाता है. उनके खिलाफ 21 साल की एक लड़की ने यौन उत्पीड़न की शिकायत दर्ज कराई थी.
इसके बाद उसके खिलाफ POCSO के तहत मामला दर्ज किया गया. गोवा से गिरफ्तार किए गए जानी मास्टर को हैदराबाद लाया गया है और जल्द ही हैदराबाद अदालत में पेश किया जाएगा. जानी मास्टर एक राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता कोरियोग्राफर हैं.
साइबराबाद कमिश्नरेट के तहत नरसिंगी पुलिस ने बुधवार, 18 सितंबर को जानी मास्टर के खिलाफ POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया. उनकी जूनियर कोरियोग्राफर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि जानी मास्टर ने पिछले छह वर्षों में आउटडोर शूटिंग के दौरान और अपने आवास पर लगातार उनका यौन उत्पीड़न किया.
इसके साथ ही पीड़िता ने पूरे मामले का विस्तार से वर्णन करते हुए 40 पन्नों का एक हस्तलिखित दस्तावेज भी तेलंगाना राज्य महिला आयोग को सौंपा है. यह महसूस करने के बाद कि जानी मास्टर पीड़िता का 16 साल की उम्र से यौन उत्पीड़न कर रहा था, पुलिस ने एफआईआर में POCSO धारा जोड़ दी. समिति की अध्यक्ष नेरेला शारदा ने बुधवार को मीडिया को बताया कि आयोग ने मामले में हस्तक्षेप किया है और शिकायतकर्ता को पुलिस सुरक्षा प्रदान करने के आदेश जारी किए हैं.
जानी मास्टर हिंदी और साउथ सिनेमा के मशहूर कोरियोग्राफर हैं. उन्होंने हाल ही में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' का सुपरहिट गाना 'ऐ नहीं' कोरियोग्राफ किया है. इसी तरह, उन्हें अभिनेता और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण का करीबी सहयोगी कहा जाता है. यौन उत्पीड़न के आरोपों के बाद अब उन्हें पवन कल्याण की जन सेना पार्टी से इस्तीफा देने के लिए कहा गया है. जानी मास्टर ने रजनीकांत, थलपति विजय, विजय देवरकोंडा, जूनियर एनटीआर, अल्लू अर्जुन, सलमान खान, अक्षय कुमार, सारा अली खान, प्रभु देवा, शाहिद कपूर, राम चरण, चिरंजीवी, फहद फासिल जैसे बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया है. First Updated : Thursday, 19 September 2024