CM का बेटा, MLA का भाई, फिल्मों में रहा FLOP, फिर खूंखार विलेन बनकर की जबरदस्त वापसी
एक बॉलीवुड अभिनेता जिसने अपने पिता और भाई की तरह राजनीति में नाम कमाने के बजाय फिल्मी दुनिया को चुना. मुख्य भूमिका से अपने करियर की शुरुआत करने वाले इस अभिनेता ने धीरे-धीरे साइड रोल की ओर रुख किया और जब चीजें ठीक नहीं चलीं तो उन्होंने कुछ समय के लिए ब्रेक ले लिया. एक्टिंग से ब्रेक लेने के बाद एक्टर ने इतनी जबरदस्त वापसी की कि सिनेमाघर में बैठे दर्शक देखते ही रह गए.

आज रितेश देशमुख ने एक सफल अभिनेता, निर्देशक और निर्माता के रूप में अपनी पहचान बना ली है.उन्होंने 2003 में फिल्म 'तुझे मेरी कसम' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था.हिंदी फिल्मों के साथ-साथ रितेश देशमुख ने मराठी फिल्मों में भी खुद को एक सफल निर्देशक के रूप में स्थापित किया है.
रितेश देशमुख महाराष्ट्र के एक प्रमुख राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं.वह महाराष्ट्र के दिवंगत मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के पुत्र हैं.उनके दो भाई अमित और धीरज देशमुख राजनीति में अपने पिता की विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं.'तुझे मेरी कसम' के बाद रितेश देशमुख 'मस्ती', 'क्या कूल हैं हम', 'हे बेबी', 'माला माल वीकली', 'धमाल', 'हाउसफुल', 'डबल धमाल' जैसी फिल्मों में कॉमेडी रोल में नजर आए.'. . इन सभी फिल्मों में अभिनेता ने ज्यादातर सहायक भूमिकाएं ही निभाईं.
विलेन बनकर की जबरदस्त वापसी
धीरे-धीरे जब उनकी लोकप्रियता कम होने लगी तो उन्होंने कुछ समय का ब्रेक ले लिया और जब वह खलनायक के रूप में पर्दे पर लौटे तो दर्शकों के रोंगटे खड़े हो गए.रितेश ने 2014 में आई फिल्म 'एक विलेन' में खलनायक की भूमिका निभाई थी.एक था विलेन में रितेश देशमुख ने पहली बार पर्दे पर खलनायक की भूमिका निभाकर दर्शकों को चौंका दिया.सिद्धार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर अभिनीत इस फिल्म की सारी लाइमलाइट रितेश ने चुरा ली.
इस मूवी से बने स्टार
39 करोड़ रुपए की लागत से बनी 'एक विलेन' ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर प्रदर्शन किया था.फिल्म ने अपने बजट से 4 गुना ज्यादा कमाई की और निर्देशक मोहित सूरी को मालामाल कर दिया.105.62 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ यह फिल्म रितेश देशमुख के करियर की सबसे सफल फिल्म साबित हुई.
फिल्म में वह ग्रे शेड में नजर आए
साल 2022 में रितेश देशमुख अपनी पत्नी जेनेलिया डिसूजा के साथ फिल्म 'वेड' में नजर आए थे.इसका निर्देशन रितेश देशमुख ने किया और उन्होंने अपनी पत्नी के साथ मिलकर इसका निर्माण भी किया.इस मराठी भाषा की फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सनसनी मचा दी थी. पिछले साल वह सोनाक्षी सिन्हा और साकिब सलीम के साथ फिल्म 'ककुड़ा' में नजर आए थे.इस फिल्म में वह ग्रे शेड में नजर आए थे.'ककुड़ा' में रितेश देशमुख की भूमिका बहुत दिलचस्प थी.