Comedian Devraj Patel Death: 'दिल से बुरा लगता है भाई' के डायलॉग से मशहूर हुए यूट्यूबर देवराज पटेल की एक कार दुर्घटना में मौत हो गई। रिपोर्टों के अनुसार, कॉमेडियन, अभिनेता और यूट्यूबर को 26 जून, 2023 को छत्तीसगढ़ में एक घातक दुर्घटना का सामना करना पड़ा। इसके बाद छत्तीसगढ़ में शोक की लहर है।
देवराज पटेल ने कैसे किया सड़क दुर्घटना का सामना?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवंगत कॉमेडियन महासमुंद जिले में रहते थे, लेकिन शूटिंग के लिए वह अक्सर रायपुर की ओर जाया करते थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रायपुर के लाभांडी इलाके में यूट्यूबर को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी थी जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर देवराज पटेल के निधन पर दुख जताया है।
देवराज पटेल के निधन पर सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट करते हुए कहा, "दिल से बुरा लगता है से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए। इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है। ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे। ओम् शांति:"
दुनिया को अलविदा कहने से कुछ घंटे पहले देवराज पटेल ने एक वीडियो जारी किया
दुनिया को अलविदा कहने से ठीक कुछ घंटे पहले दिवंगत यूट्यूबर देवराज पटेल ने एक वीडियो डाला था, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दिवंगत कॉमेडियन को उनके लुक को लेकर मजाक करते हुए सुना जा सकता है। वीडियो शेयर करते हुए देवराज ने लिखा, 'लेकिन मेय क्यूट हूं ना दोस्तो।' First Updated : Monday, 26 June 2023