Thalapathy Vijay: थलापति विजय के ख़िलाफ़ दर्ज हुई शिकायत, फिल्म पर बैन लगाने की मांग....

Thalapathy Vijay: करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले थलापति विजय के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई है. ये शिकायत उनकी आने वाली फ़िल्म के गाने को लेकर की गई है. गाने में चित्रित नशीले पदार्थों को लेकर शिकायत की गई है, साथ ही फ़िल्म को बैन करने की भी मांग की गई.

Shabnaz Khanam
Edited By: Shabnaz Khanam

हाइलाइट

  • थलापति विजय के ख़िलाफ़ दर्ज की गई शिकायत.

Thalapathy Vijay: करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाले थलापति विजय के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज हुई है. ये शिकायत उनकी आने वाली फ़िल्म के गाने में चित्रित नशीले पदार्थों को लेकर की गई है, साथ ही फ़िल्म को बैन करने की भी मांग की है. गाना अभी रिलीज़ नहीं हुआ है लेकिन कुछ दिन पहले एक छोटा सा म्यूजिक वीडियो रिलीज़ किया गया था. जिसको देखकर चेन्नई के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई  है. उसका कहना है कि इस गाने से नशे को बढ़ावा देने का मेसेज जाएगा.

अपकमिंग फ़िल्म 'लियो' के गाने 'ना रेडी' पर हुई शिकायत

ना रेडी के वीडियो में विजय को मुंह में सिगरेट लेकर नाचते हुए दिखाया गया है, साथ ही पीछे नाचने वाले डांसर्स के हाथों में बीयर के मग हैं, गाने के बोल भी शराब के बारे में हैं. इसी को लेकर चेन्नई में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की और साथ ही विजय के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत कार्रवाई की मांग भी की. जिस व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की है उसका नाम सेल्वम है. ये वही सेल्वम है जिसने एसी ही शिकायत फिल्म विक्रम के खिलाफ भी की थी.

अक्टूबर में रिलीज़ होगी 'लियो' 

फ़िल्म लियो में कई बड़े स्टार्स एक साथ नज़र आएंगे. जिसमें विजय, तृषा कृष्णन और संजय दत्त का नाम भी शामिल है. फ़िल्म का निर्देशन लोकेश कनगराज ने किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म के बाद विजय जल्द ही 'दलपति 68' पर काम शुरू करने वाले हैं.

calender
26 June 2023, 04:04 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो