BIG BOSS 17: शो के पहले ही दिन आपस में भिड़े कंटेस्टेंट्स, जानिए क्या रहा "बिग बॉस" का रिएक्शन?

BIG BOSS17: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के रियल्टी शो "बिग बॉस" 17 की शुरुआत हो चुकी है. वहीं शो के पहले दिन कुछ कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए.

Sachin
Edited By: Sachin

हाइलाइट

  • शो के पहले ही दिन आपस में भिड़े कंटेस्टेंट्स
  • "बिग बॉस" का ऐसा रहा रिएक्शन

BIG BOSS 17: बॉलीवुड स्टार सलमान खान के रियल्टी शो "बिग बॉस 17" की शुरुआत हो चुकी है. वहीं शो के पहले दिन कुछ कंटेस्टेंट्स आपस में भिड़ते हुए दिखाई दिए. बता दें कि अभिनेता अभिषेक कुमार और उनकी एक्स- गर्लफ्रेंड ईशा मालवीय से झगड़ा हो गया. इसके अलावा शो के प्रोमों में अभिनेता सनी आर्या और अरुण माशेट्टी भी एक दूसरे से भिड़ते नजर आए. वही इस पर बिग बॉस  सलमान खान का अलग ही रिएक्शन देखने को मिला. बिग बॉस ने कहा कि वह इस बार शो में खुलकर  फेवरिज्म (सपोर्ट) करेंगे.

झगड़े को रोकते रहे बाकी कंटेस्टेंट्स

शो के प्रोमो में अभिषेक और ईशा के बीच हो रहे झगड़े को  बाकी सारे कंटेस्टेंट्स रोकने की कोशिश करते दिखाई दिए. इस दौरान अभिषेक ईशा से कहते हैं कि वो बार-बार एक ही बात रिपीट क्यों कर रही हैं और ईशा चिल्लाते हुए उन्हें जवाब देती हैं कि उनका जो मन होगा वो कहेंगी. 

कभी हुआ करते थे गर्लफ्रेंड-बॉयफ्रेंड 

बता दें कि घर में एंट्री लेते के साथ ही अभिषेक और ईशा का झगड़ा हो गया था. लेकिन उस समय सलमान खान ने बीच में आकर दोनों की बहस बंद करवाई. अभिषेक और ईशा पहली बार मुलाकात 2021 में टीवी शो ‘उड़ारियां’ के सेट पर हुई थी. दोनों ने एक दूसरे को कुछ वक्त तक डेट किया और फिर अलग हो गए. 

बिग बॉस ने ऐसा क्या कहा सब चौंक गए

शो के प्रोमों  पर अभिषेक और ईशा के अलावा बाकी कंटेस्टेंट्स भी लड़ते नजर आए. देर रात तक सनी आर्या और अरुण माशेट्‌टी के बीच भी झगड़ा हो गया. दोनों एक-दूसरे को मारने तक उतर आए. वही इस दौरान बिग बॉस ने भी कुछ ऐसा कहा कि सब लोग हैरान रह गए. उन्होंने कहा कि वे इस सीजन में खुलकर फेवरिज्म करेंगे.

 
 

calender
16 October 2023, 06:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो