कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी पर बढ़ा विवाद, मिल रही जान से मारने की धमकियां, फिल्म की रिलीज पर भी उठे सवाल

Kangna Ranaut: कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी को लेकर विवाद तेज हो गया है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और कई संगठनों ने फिल्म के खिलाफ आपत्ति जताई है और कंगना को जान से मारने की धमकियां भी मिल रही हैं. फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की जा रही है. लेकिन कंगना ने इन धमकियों की पुलिस में शिकायत की है. खैर आगे क्या होगा यह देखने वाली बात होगी. जानिये पूरी खबर..

calender

Kangna Ranaut: कंगना का विवादों से काफी पुराना नाता रहा है, वो कभी अपने राजनितिक बयान की वजह से तो कभी अपनी फिल्म को लेकर सुर्ख़ियों में छायी रहती है. अभी हाल ही में उन्होंने पंजाब और बांग्लादेश पर विवादित बयान देकर खुद के लिए मुसीबत मोल ली थी. ऐसे ही उन्हें कंट्रोवर्सिअल क्वीन नहीं कहा जाता है. एक बार फिर कंगना चर्चा में आ गयी है वो भी अपनी फिल्म इमरजेंसी को लेकर.  

दरअसल कंगना रनौत की आने वाली फिल्म 'इमरजेंसी' रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है. शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने फिल्म के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें फिल्म में सिखों को गलत तरीके से दिखाने का आरोप लगाया गया है. कमेटी ने मांग की है कि, फिल्म के उन सीन को हटाया जाए जो सिख समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुँचाते हैं.

कंगना से सिख समुदाय हुआ नाराज

फिल्म के खिलाफ पंजाब और हरियाणा में याचिकाएं भी दायर की गई हैं. इन याचिकाओं में कहा गया है कि फिल्म में सिखों को 'अलगाववादी' के रूप में दिखाया गया है, जिससे सिख समुदाय की भावनाएं काफी आहत हो रही हैं. इसलिए याचिकाकर्ता फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग कर रहे हैं या फिल्म से आपत्तिजनक सीन हटाने की अपील कर रहे हैं.

कंगना को जान से मारने की मिली धमकी

इस विवाद के बीच कंगना रनौत को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकिया भी मिली हैं. कंगना ने इस बारे में हिमाचल और पंजाब पुलिस को जानकारी दी है और एक वीडियो साझा किया है जिसमें धमकी देने वाले लोग फिल्म की रिलीज को लेकर डराने-धमकाने वाले बयान दे रहे हैं. वीडियो में धमकी देने वालों ने कहा है कि अगर फिल्म रिलीज हुई तो कंगना को गंभीर परिणामों का सामना करना पड़ेगा और उन्हें चप्पल से भी पीटा जाएगा.

First Updated : Tuesday, 27 August 2024