हाथ उखाड़ दूंगा.. बिग बॉस के घर में चोरी के आरोप पर विवाद, आपस में भिड़े करणवीर और अविनाश

Bigg Boss house: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं, खासकर जबरदस्त झगड़ों की वजह से. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच झड़प होती है. अविनाश ने करण पर कॉफी चुराने का आरोप लगाया, जिससे करणवीर गुस्से में आ गए. उन्होंने धमकी दी कि अगर कोई उनके पर्सनल सामान को छूता है, तो वह उसका हाथ उखाड़ देंगे.

calender

Bigg Boss house: रियलिटी शो बिग बॉस 18 में कंटेस्टेंट दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहे हैं, खासकर जबरदस्त झगड़ों की वजह से. हाल ही में शो का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें करणवीर मेहरा और अविनाश के बीच झड़प होती है. अविनाश ने करण पर कॉफी चुराने का आरोप लगाया, जिससे करणवीर गुस्से में आ गए. उन्होंने धमकी दी कि अगर कोई उनके पर्सनल सामान को छूता है, तो वह उसका हाथ उखाड़ देंगे.

नए प्रोमो में अविनाश कहते हैं, "कॉफी इसी ने चुराई है मेरी." इस पर करणवीर भड़क जाते हैं और कहते हैं, "मैं हमेशा सामने से लेने वालों में से हूं. चोरी करने की जरूरत नहीं है." फिर अविनाश जवाब देते हैं, "आप क्यों चिढ़ रहे हैं? अगर मैं आपके कबर्ड को टेढ़ा कर दूं तो क्या होगा?" इस पर करणवीर गुस्से में कहते हैं, "अगर मेरा पर्सनल सामान छूते हुए दिख गया, तो मैं उसका हाथ उखाड़कर फेंक दूंगा."

नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स 

इस हफ्ते नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में रजत दलाल, विवियन डिसेना, नायरा बनर्जी और अविनाश मिश्रा शामिल हैं. पिछले हफ्ते डबल एविक्शन हुआ था, जिसमें मुस्कान बामने और नायरा बनर्जी बिग बॉस 18 के घर से बाहर हो गई थीं. 

इस वीकेंड का वार में होगा कुछ खास

इस वीकेंड का वार में अजय देवगन और रोहित शेट्टी अपनी फिल्म "सिंघम अगेन" का प्रमोशन करने आए थे. खबरों के अनुसार, सलमान खान भी इस फिल्म में कैमियो करेंगे. इस समय शो में केवल 15 कंटेस्टेंट बाकी हैं. First Updated : Tuesday, 29 October 2024