शादी पर क्या है श्रुति हासन की राय? एक्ट्रेस ने किया हैरान कर देने वाला खुलासा

पॉपुलर एक्ट्रेस श्रुति हासन जल्द ही फिल्म 'कुली' में नजर आने वाली हैं. अपनी खूबसूरती से लाखों दिलों पर राज करने वाली श्रुति ने हाल ही में खुलासा किया है कि वह शादी क्यों नहीं करना चाहती हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Shruti Haasan: अभिनेत्री श्रुति हासन अपनी निजी जिंदगी और रिश्तों को लेकर अक्सर चर्चा में रहती हैं. खासकर मई 2024 में शांतनु हजारिका से उनके ब्रेकअप की पुष्टि के बाद, श्रुति ने अपने विचारों को खुलकर साझा किया. हाल ही में पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने शादी और रिश्तों को लेकर अपनी भावनाओं को सामने रखा.

शादी पर श्रुति का नजरिया

आपको बता दें कि जब उनसे पूछा गया कि क्या वह शादी न करने के अपने फैसले पर कायम हैं, तो श्रुति ने जवाब दिया, ''मुझे रिश्ते पसंद हैं, रोमांस अच्छा लगता है. लेकिन मैं किसी से इतना जुड़ने से डरती हूं. हालांकि, कभी-कभी चीजें बदल सकती हैं. अगर कोई ऐसा खास व्यक्ति मेरी जिंदगी में आता है, तो शायद मेरा विचार भी बदल जाए, लेकिन अभी मुझे ऐसा नहीं लगता.''

बताते चले कि श्रुति ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी यह सोच किसी नकारात्मक अनुभव के कारण नहीं है, बल्कि यह उनकी अपनी व्यक्तिगत भावनाओं का परिणाम है.

ब्रेकअप की कहानी

वहीं आपको बता दें कि श्रुति और शांतनु हजारिका का रिश्ता लगभग चार साल तक चला. कला, संगीत और सिनेमा में रुचि के कारण दोनों एक-दूसरे के करीब आए. मार्च 2024 में दोनों ने सौहार्दपूर्ण तरीके से अलग होने का फैसला किया. बता दें कि सोशल मीडिया पर अपने रिलेशनशिप स्टेटस को लेकर एक सवाल के जवाब में श्रुति ने कहा, ''मैं सिंगल हूं, किसी से मिलने-जुलने में दिलचस्पी नहीं रखती. मैं अपने काम पर ध्यान देती हूं और अपनी जिंदगी का आनंद ले रही हूं.''

कार्यक्षेत्र में व्यस्त

इसके अलावा आपको बता दें कि पेशेवर स्तर पर श्रुति हासन आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'कुली' में रजनीकांत और नागार्जुन के साथ नजर आएंगी. यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है और इसमें श्रुति का किरदार काफी महत्वपूर्ण बताया जा रहा है.

calender
27 December 2024, 01:29 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो