दमदार कंटेंट और थ्रिलर से भरपूर...कैसी है सोहम शाह की फिल्म 'क्रेजी', क्या 'छावा' पर पड़ेगी भारी
Crazxy movie review: सोहम शाह के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'क्रेजी' 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. फिल्म को दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे रोमांचक कहानी के लिए सराहा जा रहा है. हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर इसका सामना मराठी फिल्म 'छावा' से हुआ, जो पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. तो चलिए फिल्म की कहानी कैसी है जानते हैं.

Crazxy movie review: सोहम शाह की मोस्ट अवेटेड सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'क्रेजी' आखिरकार 28 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई. इस बीच फिल्म के फर्स्ट शो देखने वाले लोग सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं भी देने लगे हैं. लोग फिल्म की कहानी को रोमांच से भरपूर बता रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस फिल्म की तुलना बार-बार सोहम शाह की पिछली सुपरहिट फिल्म 'तुम्बाड' से की जा रही है, जो अपने समय में कमाई के मामले में ज्यादा सफल नहीं थी, लेकिन बाद में कल्ट क्लासिक बन गई.
हालांकि, 'क्रेजी' के लिए मुकाबला और कठिन हो गया, क्योंकि यह बॉक्स ऑफिस पर मराठी फिल्म 'छावा' से टकराई, जो पहले से ही अच्छा प्रदर्शन कर रही थी. आइए जानते हैं 'क्रेजी' का पहले दिन का हाल और क्या यह 'छावा' को मात देने में कामयाब हुई या नहीं.
क्या 'छावा' को टक्कर दे पाई 'क्रेजी'?
बॉक्स ऑफिस पर लंबे समय से राज कर रही मराठी ऐतिहासिक ड्रामा 'छावा' को चुनौती देने के लिए 'क्रेजी' रिलीज हुई, लेकिन यह मुकाबले में कमजोर साबित होती दिखी. हालांकि, 'तुम्बाड' के पहले दिन के कलेक्शन से यह आगे रही, लेकिन 'छावा' के सामने इसकी कमाई फीकी पड़ गई. फिल्म को लेकर ऑडियंस में उत्साह जरूर था, मगर पहले दिन के आंकड़े उम्मीद के मुताबिक नहीं रहे.
पहले दिन 'क्रेजी' की कमाई रही सुस्त
बॉक्स ऑफिस ट्रैकिंग वेबसाइट सैकनिल्क के अनुसार, 'क्रेजी' ने पहले दिन सिर्फ 90 लाख रुपये की कमाई की. यह एक सस्पेंस थ्रिलर के लिहाज से औसत शुरुआत मानी जा सकती है. हालांकि, अगर फिल्म शनिवार और रविवार को अच्छा प्रदर्शन करती है, तो इसके आगे बढ़ने की संभावना बन सकती है.
'तुम्बाड' से बेहतर, लेकिन फिर भी संघर्ष जारी
2018 में रिलीज हुई 'तुम्बाड' ने अपने पहले दिन महज 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि 'क्रेजी' उससे आगे निकल गई. हालांकि, 'तुम्बाड' की असली सफलता इसकी री-रिलीज के दौरान देखने को मिली, जब इसने 35-40 करोड़ रुपये का जबरदस्त कारोबार किया. अगर 'क्रेजी' भी दर्शकों का प्यार हासिल करने में सफल रहती है, तो यह धीरे-धीरे लंबी रेस का घोड़ा साबित हो सकती है.
कैसी है फिल्म की कहानी और कलाकार
'क्रेजी' एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म है, जिसमें एक पिता अपनी बेटी को बचाने के लिए खतरों से भरे सफर पर निकलता है. इस फिल्म का निर्देशन गिरीश कोहली ने किया है और इसे टी-सीरीज के बैनर तले बनाया गया है. फिल्म में सोहम शाह, उन्नति सुराणा, और शिल्पा शुक्ला मुख्य भूमिकाओं में हैं.
क्या 'क्रेजी' लंबी पारी खेल पाएगी?
हालांकि पहले दिन के कलेक्शन ने बहुत ज्यादा उम्मीदें नहीं जगाईं, लेकिन फिल्म का कंटेंट दमदार बताया जा रहा है. वीकेंड पर अगर दर्शकों की संख्या बढ़ती है, तो यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपनी जगह बना सकती है.