क्राइम पेट्रोल अभिनेता पर चाकू और रॉड से हमला, पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

क्राइम पेट्रोल के मशहूर अभिनेता राघव तिवारी पर मुंबई के वर्सोवा इलाके में हमला होने का मामला सामने आया है. 30 दिसंबर को हुई इस घटना में एक बाइक सवार ने उन पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला किया. राघव ने पुलिस पर मामले में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

मुंबई के वर्सोवा इलाके में क्राइम पेट्रोल के मशहूर अभिनेता राघव तिवारी पर हमले का मामला सामने आया है. यह घटना 30 दिसंबर को तब हुई जब राघव खरीदारी करके अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में उनकी एक बाइक सवार से बहस हो गई, जिसके बाद उस व्यक्ति ने राघव पर चाकू और लोहे की रॉड से हमला कर दिया. हमले के बाद राघव के दोस्त ने उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी चोटों का इलाज किया गया. उनके सिर पर टांके लगाए गए.

राघव ने इस घटना के बारे में बताया कि पहले हमलावर ने उन्हें चाकू से मारा और फिर लोहे की रॉड से उनके सिर पर वार किया. इस हमले में राघव को गंभीर चोटें आईं, जिसके चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. हमलावर की पहचान एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख के बेटे मोहम्मद जैद के रूप में हुई है.

क्या है पूरा मामला?  

दरअसल, ये घटना तब हुई जब अभिनेता राघव तिवारी अपने दोस्त की कार से उतरकर सड़क पार कर रहे थे. इस दौरान उनकी एक बाइक सवार से हल्की टक्कर हो गई. उन्होंने तुरंत माफी मांगी, लेकिन बाइक सवार ने गाली-गलौज शुरू कर दी. बहस बढ़ने पर आरोपी ने अपनी बाइक से चाकू निकाला और राघव पर हमला कर दिया.

राघव ने बताया, "उसने मुझ पर दो बार चाकू से वार किया और फिर पेट में लात मारी. जब मैं जमीन पर गिरा, तो उसने अपनी बाइक की डिक्की से लोहे की रॉड और शराब की बोतल निकालकर मुझ पर हमला करने की कोशिश की."

हमलावर की पहचान

हमलावर की पहचान एक्शन डायरेक्टर परवेज शेख के बेटे मोहम्मद जैद के रूप में हुई है. राघव ने किसी तरह बचाव करते हुए लकड़ी के टुकड़े से जवाब दिया, जिससे आरोपी और भी ज्यादा गुस्से में आ गया. उसने रॉड से राघव के सिर पर वार किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.  

पुलिस की निष्क्रियता का आरोप  

राघव ने आरोप लगाया कि उन्होंने तुरंत पुलिस से शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन पुलिस ने कोई ठोस कदम नहीं उठाये. "पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज हासिल की, फिर भी कोई गिरफ्तारी नहीं की गई," उन्होंने कहा, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 118(1) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है. हालांकि, राघव का कहना है कि इतने गंभीर हमले के लिए यह धाराएं अपर्याप्त हैं.

दूसरी बार हुई मुठभेड

राघव ने यह भी खुलासा किया कि घटना के कुछ दिन बाद आरोपी फिर उनके पास आया और उनके तथा उनके दोस्त के साथ दुर्व्यवहार किया. इसके बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.अभिनेता ने अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि हमलावर को उसके किए की सजा मिले ताकि इस तरह की घटनाएं किसी और के साथ न हों.

पुलिस की प्रतिक्रिया  

मामले में पुलिस का कहना है कि जांच जारी है. हालांकि, अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है. यह घटना मुंबई जैसे बड़े शहर में सुरक्षा और न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है. अभिनेता राघव तिवारी ने अपनी जान बचाने के लिए साहस दिखाया, लेकिन पुलिस की निष्क्रियता से वह और उनके प्रशंसक निराश हैं.  

calender
05 January 2025, 04:32 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो