नहीं रहे ‘क्राइम पेट्रोल’ के टीवी अभिनेता नितिन चौहान, 35 की उम्र में ली आखिरी सांस

Nitin Chauhaan Passes Away: छोटे पर्दे से बेहद दुखद खबर सामने आ रही है. मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का अचानक निधन हो गया. एक्टर के निधन से फैंस भी मायूस हो गए हैं. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Nitin Chauhaan Passes Away: छोटे पर्दे के मशहूर टीवी एक्टर नितिन चौहान का अचानक निधन हो गया. नितिन के निधन से टीवी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है. हर कोई वहां ये जान कर सोच में पड़ गया की आखिर ऐसा कैसे अचानक हो गया.  नितिन ने महज 35 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. एक्टर के निधन से फैंस भी मायूस हो गए हैं. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहा है.

विभूति ठाकुर ने पोस्ट कर दी जानकारी

नितिन चौहान के निधन की जानकारी विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए दी है. विभूति ठाकुर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने नितिन के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें वो उन्हें हग करते हुए नजर आ रही हैं। पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने इसके कैप्शन में लिखा है कि रेस्ट इन पीस मॉय डियर… सुनकर बहुत हैरानी और दुख हुआ.

स्प्लिट्सविला के रहे विनर

विभूति ठाकुर ने अपने पोस्ट में आगे लिखा कि भगवान आपकी आत्मा को शांति दें। बता दें कि नितिन चौहान ने रियलिटी शो ‘दादागिरी 2’ जीतकर लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई. नितिन चौहान यूपी के अलीगढ़ जिले के रहने वाले थे. इतना ही नहीं बल्कि उन्होंने एमटीवी का ‘स्प्लिट्सविला सीजन 5’ भी जीता था। इसके अलावा नितिन को क्राइम पेट्रोल और फ्रेंड्स जैसी सीरियल में भी देखा गया.

नितिन ने किया सुसाइड?

क्राइम पेट्रोल से नितिन को एक खास पहचान मिली थी. इसके अलावा नितिन जिंदगी डॉट कॉम में भी नजर आए. नितिन के आखिरी टीवी शो की बात करें तो उन्हें साल 2022 में टीवी के ‘तेरा यार हूं मैं’ शो में देखा गया था. इसके साथ ही अगर नितिन की मौत की वजह की बात करें तो अभी ये साफ नहीं हो पाया कि किस वजह से एक्टर की जान गई, लेकिन कहा ये भी जा रहा है कि उन्होंने आत्महत्या की है.

calender
08 November 2024, 07:59 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो