Deam Girl 2 Collection day 16: Javan के आगे फीका पड़ा ‘ड्रीम गर्म2’ का कलेक्शन, 16वें दिन कितनी की हुई फिल्म में कमाई?

Deam Girl 2 Collection day 16: इन दिनों बॉलीवुड की दुनिया में शाहरुख खान की फिल्म ने काफी कलेक्शन कर लिया है. तो वही ‘ड्रीम गर्म2’ का कलेक्शन भी कुछ कम नहीं हुआ है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्म2’ और गदर2 में काफी टक्कर हो रही है.

Deam Girl 2 Collection day 16: आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्म2’ और गदर2 में काफी टक्कर हो रही है. पिछले 13 दिनों से बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा बिखरने मे कामयाब साबित हो रही थी. लेकिन 14वें दिन उसका भी वहीं हाल हु जो 28वें दिन सनी देओल की फिल्म का हो रहा है. 7 सिंतबर को शाहरूख की फिल्म जवान रिलीज हुई थी, 7 सितंबर से लेकर 10 सितंबर तक फिल्म ने काफी अच्छी कमाई कर ली हैं 

दोनों फिल्मों में जबरदस्त टक्कर

आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्म 2’ को लेकर काफी चर्चे में चल रहे हैं. ऐसे में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छा रही हैं लेकिन शाहरुख खान की फिल्म के बराबर इस फिल्म ने अभी तक उतना कमाई नहीं की हैं जितनी शाहरुख खान की फिल्म ने की है.

वही सनी देओल की फिल्म भी कम नहीं छा रही हैं लोगों ने उस फिल्म को भी काफी पसंद किया है. इन दिनों ‘जवान 2’ फिल्म बॉलीवुड में धूम मचा रही हैं तो वहीं ‘ड्रीम गर्म 2’ और सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ भी कुछ कम नहीं चल रही हैं दोनों में जबरदस्त टक्कर चल रही है.

कितनी की कमाई?

आयुष्मान खुराना की फिल्म ‘ड्रीम गर्म 2’ सनी देओल की फिल्म के आगे भी डटकर खड़ी थी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ को बराबर की टक्कर दे रही थी. शनिवार को भी दोनों फिल्मों के कलेक्शन में थोड़ा-सा ही अंतर आया था. जहां ‘ड्रीम गर्म2’ ने 1.40 कमाए तो वहीं ‘गदर 2’ ने 1.45 करोड़ का बिजनेस किया.

calender
10 September 2023, 08:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो