दीपिका-रणवीर की बेटी 'दुआ' के नाम पर नेटिजंस ने किए सवाल कहा- 'प्रार्थना क्यों नहीं?'

Ranveer-Deepika Daughter: रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के घर में शादी के 6 साल बाद किलकारियां गूंजी. दोनों का परिवार काफी खुश है. इसी साल 8 सितंबर को पैरेंट्स बन चुके कपल ने दिवाली के मौके पर बेटी के पहली झलक के साथ नाम का खुलासा किया. लेकिन कुछ लोगों के ये नाम बिलकुल रास नहीं आ रहा है. लोग कह रहे हैं, हिंदू नाम क्यों नहीं रखा?

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

Ranveer-Deepika Daughter: बॉलीवुड सेलेब्स की प्रेग्नेंसी से लेकर उनकी डिलीवरी तक फैंस को काफी एक्साइटेमेंट रहता है. हाल ही में बॉलीवुड के चहेते कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मम्मी-पापा बने. उनके घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ. सितंबर में मां बनीं दीपिका ने बेटी की पहली दिवाली पर न सिर्फ अपनी राजकुमारी की एक झलक दिखाई, बल्कि नन्हीं परी के नाम का भी खुलासा किया. 

सोशल मीडिया पर एक दिल छू लेने वाली तस्वीर साझा करते हुए, दोनों ने बेबी गर्ल के नाम का खुलासा किया. इस नाम को जानने के बाद जहां कई फैंस काफी खुश हो गए. वहीं, कुछ ऐसे भी थे, जिन्हें ये नाम बिलकुल भी रास नहीं आया. 

सोशल मीडिया पर मचा बवाल

सोशल मीडिया पर किसी बात को मुद्दा बनने में देरी नहीं लगती है. सोशल मीडिया पर सैफीना के लाडले तैमूर के नाम को लेकर मचे बवाल को भला कौन ही भूल पाया होगा. नाम को लेकर एक बार फिर से बवाल शुरू हो गया है. इस बार दीपिका और रणवीर की बेटी के नाम पर बवाल मचा है.

आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?

दीपवीर ने बेटी को नाम ‘दुआ’ दिया है, लेकिन ये नाम कुछ लोगों को पसंद नहीं आया. एक यूजर ने लिखा, ‘दुआ? कोई हिंदू नाम नहीं सुझाया क्या….? दुआ…? क्यों दुआ? प्रार्थना क्यों नहीं….?आप दोनों हिंदू हैं, भूल गए हैं क्या?’ एक अन्य ने लिखा- ‘प्रार्थना भी तो रख सकते थे. मुस्लिम नाम क्यों? बॉलीवुड जानबुझकर ऐसा करते हैं. वे सनातन धर्म की भावनाओं को ध्यान में नहीं रखते हैं.’

कुछ यूजर्स ने किया स्पोर्ट

कई यूजर्स कपल के समर्थन में आगे आए. कुछ लोगों ने ट्रोल्स को पाठ पढ़ाने की कोशिश भी की. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे के नाम का चुनाव बेहद व्यक्तिगत मामला है. इतना ही नहीं उन्होंने प्रतिक्रिया के पीछे के तर्क पर सवाल उठाया. एक यूजर ने लिखा, ‘सच में? लोग इतने उत्तेजित क्यों हो रहे हैं? ये उनका बच्चा है, उनका नाम है, वो बच्चे को इस संसार में लाए हैं. कॉमेंट करने वाले लोग नहीं…बड़े बनो… उन्हें जीने दो.’ एक यूजर ने लिखा- ‘यह सिर्फ एक नाम है’. एक अन्य ने लिखा- ‘कॉमेंट्स देख विश्वास करना मुश्किल है. कुछ लोगों की मानसिकता देख वाकई हैरानी होती है’.

calender
05 November 2024, 01:24 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो