अनंत-राधिका के संगीत में दीपिका ने ढाया कहर,बैंगनी रंग की साड़ी में दिखी बेहद खूबसूरत
Anant Radhika Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की स्टार स्टडेड संगीत सेरेमनी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं. सेरेमनी में कई मशहूर हस्तियां नजर आई हैं. इवेंट में क्रिकेटर से लेकर कई बड़े बॉलीवुड स्टार शामिल हुए. जिसमें जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर , आलिया भट्ट से लेकर कई लोग शामिल हुए हैं. इस इवेंट में दीपिका ने बैंगनी कलर की साड़ी पहनकर सबका दिल जीत लिया है.
Anant Radhika Sangeet Ceremony: अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट 12 जुलाई को मुंबई में शादी करेंगे, इससे पहले जामनगर में उनके भव्य प्री-वेडिंग समारोह और एक स्टार-स्टडेड क्रूज इवेंट का आयोजन किया गया था. प्री-वेडिंग रस्में 4 जुलाई को ममेरू समारोह के साथ शुरू हुईं. अपनी शादी से पहले, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी, गृह शांति पूजा और एक भव्य रिसेप्शन जैसी पारंपरिक रस्में शामिल होंगी.
संगीत में पहनी साड़ी
दीपिका पादुकोण अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत में साड़ी पहनकर पहुंचीं. जहां उनके देसी लुक से लोगों की नजरें नहीं हट रहीं थी. हसीना ने पार्टी में जाने से पहले अपनी तस्वीरें शेयर कर कहा कि ये शुक्रवार की रात है और उनका बेबी पार्टी करना चाहता है. दीपिका को इस लुक में देख रणवीर तो अपना दिल हार ही बैठे हैं, लेकिन आप भी उन पर फिदा हो जाएंगे
पर्पल कलर की साड़ी
दीपिका पादुकोण को अभी तक प्रेगनेंसी फैशन में साड़ी पहने नहीं देखा गया था. लेकिन अनंत- राधिका के संगीत में उन्होंने पर्पल कलर की साड़ी पहनकर कहर ढा दिया है. साड़ी को तोरानी ने उनके लिए कस्टम करके बनाया है. इंटरनेट पर मिली जानकारी के अनुसार इस साड़ी की कीमत 1,39,500 रुपये है. जिसमें दीपिका को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट शालीना नैथानी और अंजलि चौहान ने स्टाइल किया है.
सितारों से सजी महफिल
यह कार्यक्रम भी भव्य था और इसमें बॉलीवुड के कई चर्चित सितारे, उद्योग जगत के प्रमुख लोग और अन्य गणमान्य व्यक्तित्व वाले लोग शामिल हुए. इवेंट में क्रिकेटर महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी पत्नी साक्षी धोनी, जाह्नवी के बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भाई वीर पहाड़िया, नेहा शर्मा अपनी बहन आयशा शर्मा के साथ पहुंचीं. इस अवसर के संगीत समारोह स्थल को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया था और इस अवसर में शामिल होने वाले मेहमानों के बन-ठन के आने से इस अवसर पर और भी ज्यादा चार-चांद लग गए.