Deepika Padukone: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी राय साझा करते हुए लार्सन एंड टुब्रो (L&T) के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के उस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई, जिसमें उन्होंने कर्मचारियों को सप्ताह में सातों दिन काम करने का सुझाव दिया. दीपिका ने इसे 'चौंकाने वाला' बताया और वर्क-लाइफ बैलेंस तथा मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया.
सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए जाहिर की असहमति
आपको बता दें कि दीपिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, ''ऐसे वरिष्ठ पदों पर बैठे व्यक्तियों को इस तरह के बयान देते देखना बेहद चौंकाने वाला है. #मानसिकस्वास्थ्यमहत्वपूर्ण है.'' उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि मानसिक स्वास्थ्य और व्यक्तिगत जीवन का संतुलन बनाए रखना हर व्यक्ति के लिए जरूरी है.
एसएन सुब्रह्मण्यन का विवादित बयान
वहीं आपको बता दें कि एसएन सुब्रह्मण्यन ने हाल ही में कर्मचारियों से बातचीत के दौरान कहा था, ''अगर मैं आपसे रविवार को भी काम करवा पाऊं, तो मुझे खुशी होगी. आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं?'' यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ और कई लोगों ने इसे अनावश्यक और असंवेदनशील करार दिया.
दीपिका का जोर- वर्क-लाइफ बैलेंस जरूरी
इसके अलावा आपको बता दें कि दीपिका ने अपने पोस्ट के जरिए इस बात को रेखांकित किया कि मानसिक स्वास्थ्य और वर्क-लाइफ बैलेंस किसी भी व्यक्ति के जीवन का अहम हिस्सा हैं. उनका यह बयान समाज में कार्य संस्कृति पर चल रही चर्चा को और अधिक प्रासंगिक बनाता है. First Updated : Friday, 10 January 2025