एक्टिंग छोड़ने की खबरों पर दीपिका ने किया रिएक्ट कहा- मेरी बातों को गलत तरह से प्रेजेंस कर रहे

Dipika Kakar: बीते दिन से टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ के बारे में खबर आ रही है कि वह मां बनने के बाद एक्टिंग छोड़ देंगी। वही अब इस खबरों पर दीपिका ने रिएक्ट किया है। उन्होंने कहा कि, उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है।

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Dipika Kakar On Quit Acting Rumours: टीवी के मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम जुलाई में अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लिए पुरी तरह तैयार और उत्साहित है। इस कड़ी में बीते दिन से  मां बनने के बाद दीपिका कक्कड़ की एक्टिंग छोड़ने की खबर चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इस खबर को सुनने के बाद एक्ट्रेस बेहद नाराज है। दीपिका एक बेहद ही उमदा कलाकार के रूप में देखी जाती है ऐसे में एक्टिंग छोड़ने की खबर पर दीपिका ने रुमर्स पर रिएक्शन दिया है।

मां बनने के बाद एक्टिंग छोड़ने की खबरों पर दीपिका ने दिया रिएक्शन

'ससुराल सिमर का' टीवी शो से घर-घर में मशहूर हुईं दीपिका कक्कर ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया था जिसमें उन्होंने मां बनने के बाद एक्टिंग करियर के बारे में बात की थी जिसके बाद एक्ट्रेस की एक्टिंग छोड़ने की खबर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इन सब बातों पर दीपिका ने रिएक्शन देते हुए कहा कि, मेरा एक्टिंग छोड़ने का कोई इरादा नहीं है, हां लेकिन अपने बच्चे को समय देने के लिए कुछ समय तक एक्टिंग से ब्रेक ले सकती हूं। उन्होंने आगे कहा कि मुझे हाउसवाइफ बन के रहने में बेहद मजा आता है, सालों तक डेली सोप में काम करने के बाद एक होममेकर की लाइफ के लिए  मैं तरसती रही हूं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैंने एक्टिंग करना छोड़ दिया है।

दीपिका ने आगे कहा कि, अगर मुझे बच्चे को जन्म देने के बाद कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलता है तो वह जल्द ही फिर से काम करना शुरू कर सकती हूं। दीपिका कक्कड़ ने आगे कहा कि जब बच्चा छोटा होता है तो उसे अपनी मां की जरूरत होती है, और मैं उस मदरहुड फेज को मिस नहीं करना चाहती हूं। उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए कहा कि वह अपनी प्रेग्नेंसी को खूब एंजॉय कर रही है।

calender
30 May 2023, 11:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो