Dhanashree Verma Breaks Silence: युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता इन दिनों चर्चा में है। तलाक और अफेयर की अफवाहों के बीच धनश्री ने पहली बार खुलकर अपनी बात रखी है। सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल करने वालों को करारा जवाब देते हुए उन्होंने कहा है कि उनके कैरेक्टर पर सवाल उठाने वालों को अब जवाब देने का वक्त आ गया है।
धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक लंबी स्टोरी शेयर की। उन्होंने लिखा, "पिछले कुछ दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद मुश्किल रहे हैं। सबसे ज्यादा परेशान करने वाली बात यह है कि कुछ लोग बिना किसी आधार के झूठी बातें फैला रहे हैं और नफरत फैला रहे हैं। इन ट्रोलर्स ने मेरे कैरेक्टर को खराब करने की कोशिश की। मैंने अपने नाम और ईमानदारी को बनाने के लिए सालों तक मेहनत की है। मेरी खामोशी को कमजोरी मत समझो। यह मेरी ताकत है।"
धनश्री ने आगे लिखा, "मैं अपनी सच्चाई पर फोकस करना चाहती हूं और बिना किसी सफाई के अपनी वैल्यूज के साथ आगे बढ़ना चाहती हूं। मुझे सफाई देने की जरूरत नहीं है। सच हमेशा अपने आप सीधा खड़ा रहता है। ओम नमः शिवाय।"
पिछले कुछ दिनों से खबरें थीं कि धनश्री और युजवेंद्र चहल के बीच सबकुछ ठीक नहीं है। यह अफवाह तब और तेज हो गई जब दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तरह के दावे किए जाने लगे।
कुछ यूजर्स ने धनश्री पर एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर का आरोप भी लगाया और उनका नाम कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर से जोड़ा। हालांकि, धनश्री ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए साफ किया है कि वह इन नकारात्मक चीजों पर ध्यान नहीं देंगी।
धनश्री ने अपनी पोस्ट में कहा कि वह केवल अपनी सच्चाई और वैल्यूज पर ध्यान देना चाहती हैं। उन्होंने ट्रोलर्स और झूठी अफवाहें फैलाने वालों को अनदेखा करने का फैसला किया है।
हालांकि, इस पूरे मामले में धनश्री ने यह नहीं बताया कि तलाक की खबरों में कितनी सच्चाई है। न ही उन्होंने इन बातों को पूरी तरह खारिज किया है। लेकिन उन्होंने यह जरूर साफ कर दिया है कि नफरत और झूठ के खिलाफ वह डटकर खड़ी हैं।
धनश्री के इस बयान के बाद फैंस उनके समर्थन में उतर आए हैं। लोग उनकी सच्चाई और साहस की तारीफ कर रहे हैं। अब देखना यह है कि चहल और धनश्री इस मामले पर और क्या खुलासा करते हैं। तो क्या वाकई यह तलाक और अफेयर की अफवाहें बेबुनियाद हैं? या इसके पीछे है कोई और सच्चाई? जवाब समय ही देगा! First Updated : Wednesday, 08 January 2025