3 सेकंड की क्लिप के लिए धनुष ने खटखटाया कोर्ट का दरवाजा, इस एक्ट्रेस से मांगा गया जवाब
Nayanthara Dhanush Fight: साउथ के मशहूर एक्टर धनुष और एक्ट्रेस नयनतारा के बीच का विवाद अब कोर्ट पहुंच गया है. धनुष ने नयनतारा और उनके पति विग्नेश शिवन के खिलाफ द्रास हाई कोर्ट में एक सिविल सूट दायर की है. कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए नयनतारा को नोटिस जारी किया और उन्हें अगली सुनवाई पर जवाब देने का आदेश दिया है.
Nayanthara Dhanush Fight: साउथ के मशहूर अभिनेता धनुष और अभिनेत्री नयनतारा के बीच एक नया विवाद सामने आया है. धनुष ने नयनतारा और उनके पति फिल्ममेकर विग्नेश शिवन के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक सिविल सूट दायर किया है. इस मामले का संबंध नेटफ्लिक्स की डॉक्यूमेंट्री "नयनतारा: बियॉन्ड द फेरीटेल" में बिना मंजूरी के उनकी फिल्म नानुम राउडी धान के विजुअल्स के इस्तेमाल से है.
धनुष की प्रोडक्शन कंपनी ने किया मुकदमा
धनुष की प्रोडक्शन कंपनी वुंडरबार फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड ने नयनतारा, विग्नेश और उनकी कंपनी राउडी पिक्चर्स प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की है. इसमें आरोप लगाया गया है कि नयनतारा और विग्नेश शिवन ने बिना अनुमति के नानुम राउडी धान फिल्म के विजुअल्स का इस्तेमाल डॉक्यू-ड्रामा में किया है.
मद्रास हाई कोर्ट में मामले की सुनवाई
धनुष की कंपनी ने हाई कोर्ट में एक एप्लिकेशन भी दायर किया है, जिसमें लॉस गैटोस प्रोडक्शन सर्विसेस इंडिया एलएलपी के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी मांगी गई है. यह वही कंपनी है, जिसके जरिए नेटफ्लिक्स भारत में अपने कंटेंट को इन्वेस्ट करती है. मद्रास हाई कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करते हुए नयनतारा को नोटिस जारी किया है और उन्हें अगली सुनवाई पर जवाब देने का आदेश दिया है.
नयनतारा का ओपन लेटर और धनुष पर आरोप
इस विवाद से पहले, नयनतारा ने सोशल मीडिया पर एक लंबा ओपन लेटर शेयर किया था, जिसमें उन्होंने धनुष पर आरोप लगाया था कि उन्होंने डॉक्यूमेंट्री में विजुअल्स का इस्तेमाल करने की इजाजत नहीं दी. नयनतारा का दावा था कि विजुअल्स की मंजूरी नहीं मिलने के बावजूद उन्होंने डॉक्यूमेंट्री को एडिट कर लिया था और फिल्म से संबंधित किसी फुटेज का इस्तेमाल नहीं किया था. नयनतारा ने कहा कि धनुष ने उन्हें 3 सेकेंड के विजुअल्स इस्तेमाल करने के मामले में 10 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा था.
फिल्म का इतिहास और विवाद का कारण
नानुम राउडी धान 2015 में रिलीज हुई थी, जिसमें नयनतारा और विजय सेतुपति ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन विग्नेश शिवन ने किया था. इस फिल्म के दौरान ही विग्नेश और नयनतारा के बीच नजदीकियां बढ़ी थीं और 2022 में दोनों ने शादी कर ली थी. अब इस विवाद के कारण उनकी फिल्म और डॉक्यूमेंट्री के फुटेज का मामला कोर्ट में है.