साहस की मिसाल बने दिलजीत, मनमोहन सिंह को याद करने पर कांग्रेस नेता ने दी शाबाशी!
Diljit Dosanjh: दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी में अपने कॉन्सर्ट में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को याद किया, जिसकी कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने तारीफ की. उन्होंने इसे एक साहसी कदम बताया और फिल्म इंडस्ट्री की 'भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक व्यक्त नहीं करने' के लिए आलोचना की.
पंजाबी सिंगर और बॉलीवुड अभिनेता दिलजीत दोसांझ का इंडिया टूर दिल-लुमिनाटी अपने आखिरी चरण में पहुंच चुका है. लेकिन 29 दिसंबर को गुवाहाटी में हुए उनके कॉन्सर्ट ने खास चर्चा बटोरी. इस कार्यक्रम को दिलजीत ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को समर्पित किया. उन्होंने मंच से मनमोहन सिंह की याद में शायरी सुनाई और उनके सादगीपूर्ण व्यक्तित्व की तारीफ की. दिलजीत ने कहा कि डॉ. मनमोहन सिंह का जीवन और उनके आदर्श, सभी के लिए प्रेरणा हैं. आगे कहा कि वे कभी किसी को जवाब नहीं देते थे और ना ही किसी के बारे में बुरा बोलते थे, राजनीति में उनके जैसे व्यक्ति का रहना काफी मुश्किल था.
दिलजीत ने किया पूर्व पीएम को याद
दिलजीत दोसांझ ने गुवाहाटी में हुए अपने कॉन्सर्ट को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को समर्पित कर दिया. इस मौके पर उन्होंने मंच से मनमोहन सिंह की सादगी, विनम्रता और उनकी महान सेवाओं को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी. उन्होंने संसद के कामकाज पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमारे नेता कभी-कभी बच्चों की तरह लड़ते हैं. लेकिन मनमोहन सिंह जी की खासियत थी कि उन्होंने कभी किसी की बुराई नहीं की.
'मौन हजार जवाबों से बेहतर है'
दिलजीत ने मंच से मनमोहन सिंह के शब्दों को उद्धृत करते हुए कहा कि हजारों जवाबों से मेरी खामोशी अच्छी, ना जाने कितने सवालों की आबरू रख लेती है. कार्यक्रम के अंत में दिलजीत ने मंच पर सिर झुकाकर कहा कि मनमोहन सिंह पहले सिख थे जिनके हस्ताक्षर भारतीय मुद्रा पर थे. यह एक बड़ी उपलब्धि थी. उन्होंने अपने पूरे जीवन में देश की सेवा की. ऐसे महान व्यक्ति को मैं आज नमन करता हूं.
सुप्रिया श्रीनेत ने दिलजीत की तारीफ की
It takes one brave man to stand apart from the crowd and shine @diljitdosanjh dedicated his concert to Dr Manmohan Singh ji
— Supriya Shrinate (@SupriyaShrinate) December 29, 2024
A gesture that sets him apart from most in the film industry - a bunch of cowards who did not even have the decency to condole the death of India’s… pic.twitter.com/39NDDnrtkf
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने दिलजीत के इस कदम की सराहना करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा- भीड़ से अलग खड़े होने और चमकने के लिए साहस चाहिए. @diljitdosanjh ने डॉ. मनमोहन सिंह जी को अपना कंसर्ट समर्पित किया—एक ऐसा कदम जो उन्हें फिल्म इंडस्ट्री के बाकी 'डरपोक' लोगों से अलग बनाता है. जिन्होंने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री के निधन पर शोक जताने की भी जहमत नहीं उठाई.