नए साल पर PM मोदी से मिलने पहुंचे दिलजीत दोसांझ, दिल छू लेगा मुलाकात का अंदाज

पंजाबी और बॉलीवुड फिल्मों में अपने हुनर ​​से सबको प्रभावित करने वाले एक्टर दिलजीत दोसांझ ने नए साल की शुरुआत खास अंदाज में की है. उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है, जिसका वीडियो सामने आया है.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Diljit Dosanjh Meets PM Modi: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. नए साल के मौके पर इस यादगार पल की तस्वीरें और वीडियो दिलजीत ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किए, जो देखते ही देखते वायरल हो गए. बता दें कि इस मुलाकात के दौरान दिलजीत ब्लैक लॉन्ग कोट, पैंट और मैचिंग पगड़ी में नजर आए। हाथ में गुलदस्ता लिए हुए दिलजीत ने बेहद आत्मीयता से पीएम मोदी से मुलाकात की. उन्होंने इस अनुभव को 'यादगार बातचीत' बताते हुए अपने फैंस के साथ साझा किया.

पीएम मोदी ने दिलजीत की प्रशंसा की

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने दिलजीत की गायकी और आवाज की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, ''जब हिंदुस्तान के गांव का लड़का दुनिया में नाम रौशन करता है, तो बेहद खुशी होती है. आपके परिवार ने आपको दिलजीत नाम दिया और आपने सचमुच लोगों के दिल जीत लिए.''

दिलजीत ने जताया भारत पर गर्व

वहीं आपको बता दें कि इस पर दिलजीत ने कहा, ''हमने पढ़ा है कि 'मेरा भारत महान', लेकिन जब अलग-अलग देशों में जाकर मैंने यह महसूस किया, तो यह गर्व और बढ़ गया.'' पीएम मोदी ने भारत की विविधता और विशालता को एक बड़ी शक्ति करार दिया.

योग पर हुई चर्चा

दिलजीत ने योग को भारत का सबसे बड़ा जादू बताया। पीएम मोदी ने इसका समर्थन करते हुए कहा, ''जिसने योग का अनुभव किया है, वही इसकी ताकत को समझ सकता है.''

दिल को छूने वाली बातचीत

इसके अलावा आपको बता दें कि दिलजीत ने प्रधानमंत्री से कहा, ''प्रधानमंत्री का पद बहुत बड़ा होता है, लेकिन इसके पीछे एक मां और इंसान होता है. जब आप मां और गंगा मइया के बारे में बात करते हैं, तो वो दिल तक पहुंचती है.'' इसके बाद दिलजीत ने एक पंजाबी गाना गुनगुनाया, जिसे सुनकर प्रधानमंत्री मंत्रमुग्ध हो गए.

calender
02 January 2025, 06:57 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो