खून से सना चेहरा, दर्द से भरी आंखें... 'पंजाब '95' से दिलजीत दोसांझ का पहला लुक रिविल
Punjab 95 Movie Diljit Dosanjh first look out: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंजाब '95' का पहला लुक जारी किया है. इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी एक अच्छी खबर भी सामने आई है. ये मूवी ह्यूमन राइट एक्टिविस्ट जसवंत सिंह खालरा पर आधारित है जिसका निर्देशन त्रेहान ने किया है.
Punjab 95 Movie Diljit Dosanjh first look out: पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ की मच अवेटेड फिल्म 'पंजाब 95' का फर्स्ट लुक सामने आ गया है. इस फिल्म में वह मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभा रहे हैं जो साल 1995 में अचानक लापात हो गए थे. तो चलिए इस फिल्म के बारे में खास बाते जानते हैं. पंजाबी सुपरस्टार दिलजीत दोसांझ ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंजाब '95' का पहला लुक जारी किया है. फिल्म के पहले लुक में एक्टर खून से लथपथ और चोटिल चेहरे के साथ फर्श पर बेजान बैठे हुए नजर आ रहे हैं.
बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है जो एक रियल कहानी पर बेस्ड है. यह फिल्म साल 1995 में गायब हुए जसवंत सिंह खालरा की रहस्यमय कहानी पर आधारित है. फिल्म में वह मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा का किरदार निभाते नजर आएंगे, जिनका 1995 में रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो जाना आज भी सवालों के घेरे में है.
खून से सना चेहरा और चोटिल आंखें
11 जनवरी को दिलजीत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म 'पंजाब 95' से जुड़ी एक फोटो शेयर की है. इस फोटो में उनका चेहरा खून से लथपथ और शरीर बेजान दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही उनकी आंखें भी चोटिल दिखाई दे रही है. इस फोटो में फिल्म में उनके द्वारा झेले गए संघर्ष और मानसिक स्थिति को उजागर कर रही है. इस पोस्ट के साथ दिलजीत ने लिखा है, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं, ਪੰਜਾਬ ’95.”
कौन हैं जसवंत सिंह खालरा?
दिलजीत की अपकमिंग फिल्म 'पंजाब 95' फिल्म जसवंत सिंह खालरा की जीवनी पर आधारित है. खालरा पंजाब में हुए मानवाधिकार उल्लंघनों के खिलाफ आवाज उठाने वाले एक प्रमुख कार्यकर्ता थे. साल 1995 में उनका अचानक लापता हो जाना कई सवाल छोड़ गया था. फिल्म की कहानी इन्हीं घटनाओं के इर्द-गिर्द घूमती है.
फिल्म को लेकर विवाद
फिल्म को रिलीज से पहले कई विवादों का सामना करना पड़ा है. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म के कुछ हिस्सों में बदलाव की मांग की है, जिनमें से एक प्रमुख बदलाव जसवंत सिंह खालरा का नाम और फिल्म का टाइटल 'पंजाब ’95' हटाने का था. हालांकि, इस बदलाव पर निर्माताओं ने असहमति जताई है, क्योंकि खालरा को सिख समुदाय एक शहीद के रूप में देखता है.
कब रिलीज होगी फिल्म
'पंजाब '95' को फरवरी 2025 में रिलीज किया जाएगा. इस फिल्म की कहानी राजनीतिक और ऐतिहासिक संदर्भ को भी दर्शाती है. इस फिल्म में दिलजीत एक दमदार किरदार में दिखाई देंगे, जो दर्शकों को उनके संघर्ष और बलिदान की गहरी झलक प्रदान करेगा.