Dipika Chikhalia: रामायण की सीता ने पीएम मोदी से की अपील, बोली- राम जी को सीता जी के साथ ही राम मंदिर में विराजमान करें

Dipika Chikhalia: लोकप्रिय टीवी सीरियल रामायण की सीती ने प्रधानमंत्री मोदी से अपील की है. उन्होंने कहा है कि, राम मंदिर में भगवान राम को सीता जी के साथ विराजमान करें.

calender

Dipika Chikhalia Request To PM Modi: रामानंद सागर की रामायण में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुई दीपिका चिखलिया ने राम मंदिर को लेकर मोदी से एक रिक्वेस्ट की है. दरअसल, दीपिका को 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण किया है जिस वजह से एक्ट्रेस बेहद खुश है. एक तरफ तो निमंत्रण मिलने पर दीपिका खुश है लेकिन उनको एक बात से दुख भी है जिसको लेकर उन्होंने पीएम मोदी से अपील भी की है.

दीपिका ने एक इंटरव्यू में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि, मैं इस वजह से थोड़ी उदास भी हूं कि, रामजी के साथ माता सीता जी की मूर्ति नहीं लगाई जा रही हैं. उन्होंने कहा कि, मुझे हमेशा से लगा कि, अयोध्या में राम जी की मूर्ति के साथ सीता जी की मूर्ति स्थापित होगी लेकिन अफसोस ऐसा नहीं है.

रामायण की सीता ने पीएम मोदी से की अपील-

इंटरव्यू के दौरान दीपिका ने आगे कहा कि, मैं पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करना चाहती हूं कि, आप राम जी को सीता जी के साथ ही राम मंदिर में विराजमान करें. उन्होंने ये भी कहा कि, कहीं न कहीं कोई कोना तो होगा जहां राम जी के साथ सीता जी को विराजमान कर सकते हैं. इसके बाद एक्ट्रेस ने पीएम मोदी से रिक्वेस्ट करते हुए कहा कि, मैं पीएम से रिक्वेस्ट करती हूं कि, रामजी को अकेले मत रखिएगा. मैं मानती हूं अयोध्या में बाल स्वरूप है मैं देखकर आई हूं.

अरुण गोविल भी होंगे रामलला के प्राणप्रतिष्ठा में शामिल-

आपको बता दें कि, दीपिका चिखलिया के साथ रामायण में राम मंदिर का किरदार निभाकर मशहूर हुए है अरुण गोविल को भी 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है. अरुण गोविल को भी लोग भगवान राम की तरह मानते हैं और पूजते हैं. इनके किरदार को आज भी कई लोग हैं जो भगवान राम मानते हैं. First Updated : Thursday, 04 January 2024