सपना चौधरी की जल्द आएगी Biopic, महेश भट्ट दिखाएंगे संघर्ष का कहानी
Sapna Chaudhary Biopic: हरियाणा की सपना चौधरी के अपनी लाइफ में कैसे और कितना संघर्ष किया इसपर जल्द आपको बायोपिक देखने को मिलेगा. महेश भट्ट इंडस्ट्री के जाने माने निर्देशक हैं. अब जल्द ही वह सपना चौधरी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. सपना चौधरी की बायोपिक 'मैडम सपना' का टीजर रिलीज हो गया है. सपना को करियर और किन परेशानियों का सामना करना पड़ा वो उनकी बायोपिक में दिखाया गया है.
Sapna Chaudhary Biopic: हरियाणा की रहने वाली सपना चौधरी एक जानी-मानी डांसर हैं. सोशल मीडिया से हर कहीं उनके डांस की वीडियो ट्ऱेडिंग पर रहती है. ऐसे में सपना चौधरी के फैंस के लिए खुशखबरी है. महेश भट्ट जल्द ही सपना चौधरी की बायोपिक लेकर आ रहे हैं. ‘मैडम सपना’ नाम की इस बायोपिक का टीजर रिलीज हो चुका है. इस फिल्म में सपना की जिंदगी का हर पहलू दिखाया जाएगा.
सपना चौधरी की जिदंगी पर बन रही इस फिल्म में उनकी पूरी जर्नी को दिखाया गया है. सपना चौधरी की जो चकाचौंध लाइफ लोगों को नजर आती है. उसके पीछे का संघर्ष उनकी इस कहानी में दिखाया गया है. उनका डांस देखकर हर कोई थिरकने पर मजबूर होता है. लेकिन उन्होंने अपनी लाइफ में बहुत कुछ सहा है. यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें किन परेशानियों का सामना करना पड़ा वो सब इस फिल्म में शामिल किया गया है.
संघर्ष की कहानी
फिल्म निर्दशक महेश भट्ट सपना चौधरी की बायोपिक के बारे में बताया है. उसमें विनय भारद्वाज व रवीना ठाकुर द्वारा निर्मित, “मैडम सपना” हरियाणा की कठोर और चुनौती भरी जमीन से कान्स के ग्लैमरस रेड कार्पेट तक के सफर को तय करने वाली ऑर्केस्ट्रा डांसर सपना चौधरी के खूबसूरत सफर को दिखाया जा रहा है. “मैडम सपना” नामक इस फिल्म का निर्माण शाइनिंग सन स्टूडियोज के बैनर तले किया जाएगा. ये वही स्टूडियो है जिसने सोनी लिव पर महेश भट्ट के शो “पहचान” और खेल-ड्रामा फिल्म “हुकुस-बुकुस” जैसी फिल्में दे चुके हैं.
रेड कार्पट तक का सपना
सपना चौधरी की बायोपिक “मैडम सपना” हरियाणा की सड़कों से लेकर कांस के चमकते रेड कार्पेट तक का सपना चौधरी का प्रेरणादायक सफर पेश करेने वाली है. ये फिल्म उनकी जिंदगी के संघर्षों, उनके सपनों और उनके अडिग साहस की दिलचस्प कहानी को भी दिखाएगी. ये एक ऐसी महिला की कहानी है जिसने हर चुनौती का सामना करते हुए अपनी पहचान बनाई, वही सब टीजर में भी बड़ी खूबसूरती से दिखाया गया है.