संदीप रेड्डी वांगा और आदिल के बीच तकरार, आदिल ने फिल्म कबीर सिंह के लेकर कह दी ये बात

बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन ने फिल्म कबीर सिंह के बारे में कुछ ऐसा दिया जिसके बाद डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा को गुस्सा दिला दिया.

JBT Desk
Edited By: JBT Desk

बीते कुछ दिनों से आदिल हुसैन और डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा के बीच एक दूसरे पर पलटवार का सिलासिला चल रहा है. इस पूरे मामले की शुरुआत बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन जिन्होंने कबीर सिंह में काम किया था.  फिल्म में काम करने को लेकर उन्होंने अपना पछतावा जाहिर किया था. जिसमें उन्होंने डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म कबीर सिंह को मिसोजिनिस्ट कह दिया. इस बयान को लेकर डॉयरेक्टर संदीप वांगा को गुस्सा आ गया और उन्होंने एक्स पोस्ट पर उनको फटकार लगाई. 

पोस्ट कर लगाई फटकार

डायरेक्टर संदीप वांगा ने एक्टर आदिल हुसैन के इस बयान को लेकर एक्स पोस्ट पर लिखा कि 30 आर्ट फिल्मों में आपके ‘विश्वास’ ने आपको उतना फेम नहीं दिलाया, जितनी आपकी 1 ब्लॉकबस्टर फिल्म के ‘अफसोस’ ने दिलाई. मुझे तुम्हें कास्ट करने का पछतावा हो रहा है. ये जानते हुए भी कि तुम्हारा लालच तुम्हारे जुनून से बड़ा है. अब मैं तुम्हारे चेहरे को AI की मदद से बदलकर आपको शर्म से बचाऊंगा. अब ठीक से मुस्कुराओ.

आदिल ने दिया रिएक्शन 

इंटरनेट मीडिया पर संदीप की प्रतिक्रिया की काफी आलोचना हुई, वहीं इस पोस्ट को लेकर आदिल का बयान सामने आया है. जिसमें एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि मैंने अभी तक संदीप का पोस्ट नहीं देखा है. और ना ही मेरा पोस्ट को देखने का कोई इरादा है. मैंने जो भी कहा वो इंटरव्यू में कहा था, न कि इंटरनेट मीडिया पर मैंने जब फिल्म को देखा तो मैं पूरा चौंक गया था. मुझे वो फिल्म करने में मलाल है, मैं अपना बयान नहीं बदलूंगा. 

calender
21 April 2024, 07:40 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो