तीनों खान्स के बीच की अब खत्म हुईं दूरियां, आमिर ने कहा- अब एक साथ कर सकते हैं काम

आमिर खान के अनुसार, ये सब समय की बात थी और अब उनके बीच काफी अच्छा तालमेल बन गया है. उन्होंने बताया कि तीनों खान्स के बीच 35 सालों का सफर रहा है, और अब वे एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं. "अब हम एक-दूसरे के साथ अच्छे दोस्त हैं.

Three Khans: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने हाल ही में शाहरुख खान और सलमान खान के साथ अपने रिश्तों पर खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि एक समय था जब तीनों के बीच राइवलरी (प्रतिस्पर्धा) थी और वे एक-दूसरे को पसंद नहीं करते थे. इस दौरान तीनों खान्स के बीच काफी तनाव भी रहता था. हालांकि, समय के साथ उनकी दूरियां घट गईं और अब उनके रिश्ते बहुत मजबूत हो गए हैं. 

आमिर ने स्वीकार किया कि शुरूआत में उनकी आपस में बनती नहीं थी. वे तीनों एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करते थे, और अक्सर आपस में झगड़े भी हो जाते थे. आमिर ने कहा, “हमारे बीच टेंशन हुआ करती थी, क्योंकि हम में से हर कोई दूसरे से एक कदम आगे निकलना चाहता था. क्या इसे राइवलरी नहीं कहेंगे?” उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में उनकी असहमति और झगड़ों की रिपोर्टिंग भी हुई है, लेकिन यह आम बात है जब दोस्त आपस में भिड़ते हैं.

पहले तीनों खान्स में थी कम्पटीशन

आमिर के अनुसार, ये सब समय की बात थी और अब उनके बीच काफी अच्छा तालमेल बन गया है. उन्होंने बताया कि तीनों खान्स के बीच 35 सालों का सफर रहा है, और अब वे एक-दूसरे के साथ सहज महसूस करते हैं. "अब हम एक-दूसरे के साथ अच्छे दोस्त हैं. 1965 में पैदा होने के कारण हमारे बीच की उम्र और करियर की समानता ने हमारी दोस्ती को और मजबूत किया है," आमिर ने कहा. 

अंबानी के कहने पर तीनों खान ने किया था एक साथ डांस

आमिर ने यह भी साझा किया कि एक बड़े इवेंट के दौरान, सलमान और शाहरुख के साथ उनके मंच पर जाने का मौका आया, जो अनंत अंबानी की एक रिक्वेस्ट पर हुआ था. वह कहते हैं, "जब मुकेश अंबानी ने मुझे कॉल किया और कहा कि अगर हम तीनों एक साथ मंच पर आए तो सभी को खुशी होगी, तो मैंने तुरंत हां कहा." इस मौके पर तीनों खान्स ने मिलकर स्किट तैयार किया और एक-दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान किया. आमिर के अनुसार, यह अनुभव बहुत सहज था और इससे यह स्पष्ट हुआ कि वे अब एक-दूसरे के साथ काम करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. 

आमिर ने इस मौके पर कहा, "हम अब एक फिल्म एक साथ कर सकते हैं. इतने सालों के बाद, मुझे लगता है कि दर्शक भी हमें एक साथ देखना पसंद करेंगे."

calender
24 March 2025, 10:52 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो