Divya Khosla On Jigra: आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. हालांकि कि इस बीच दिव्या खोसला आलिया भट्ट पर भड़कती नजर आ रही हैं.
दिव्या खोसला ने आलिया और 'जिगरा' के निर्माताओं पर फिल्म के टिकट खरीदने और नकली कलेक्शन दिखाने का आरोप लगाया है. इसके साथ ही दिव्या ने एक खाली थिएटर की तस्वीर भी पोस्ट की.
दिव्या खोसला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक खाली थिएटर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि, "जिगरा शो के लिए सिटी मॉल पीवीआर गई थी. थिएटर बिल्कुल खाली था...हर जगह सभी थिएटर खाली हो रहे थे. आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है.. खुद ही टिकट खरीदे और फेक कलेक्शन दिखा दिया. आश्चर्य है बिकाऊ मीडिया चुप क्यों है?"
कुछ समय पहले, दिव्या खोसला ने अपनी फिल्म 'सावी' और आलिया भट्ट की 'जिगरा' के सिमिलरिटी होने की बात कही थी. दिव्या ने आईएएनएस को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, ''हां, मुझे भी मीडिया, इंडस्ट्री और ट्रेड से यह सवाल बहुत मिलता रहा है कि 'सावी' और 'जिगरा', में काफी सिमिलरिटी हैं. खैर, मैं बस यही कहना चाहूंगी कि दर्शकों के प्यार और भगवान की कृपा से 'सावी' ने अपनी खूबियों के दम पर पूरी तरह से अपनी मेरिट्स साबित की हैं. हमने सिनेमाघरों और ओटीटी में भी बहुत अच्छा प्रदर्शन किया. मैं सभी के प्यार के लिए आभारी हूं.
दिव्या खोसला ने आगे कहा, हमारी फिल्म जेलब्रेक पर आधारित थी- कैसे एक साधारण हाउसवाइफ अपने पति को जेल से बाहर निकालने के लिए जेलब्रेक का प्रयास करती है. और भले ही 'जिगरा' इसके समान हो, मुझे लगता है कि हर फिल्म की अपनी जर्नी होती है और कभी-कभी दो प्रोडक्शन हाउस एक समान प्लॉट पर फिल्म बना सकते हैं.'
हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर अभिनीत 'सावी', एक हाउसवाइफ की स्टोरी है जो अपने पति को इंग्लैंड की उच्च सुरक्षा वाली जेल से बाहर निकालने की कोशिश कर रही है. वहीं जिगरा में आलिया भट्ट का किरदार अपने भाई को जेल से छुड़ाने के लिए जेल से भागने की योजना बनाता है. First Updated : Saturday, 12 October 2024