सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित डॉली सोही हुई आगबबूला, पूनम पांडे को सुनाई खरी खोटी
Cervical Cancer: अभिनेत्री पूनम पांडे की सर्वाइकल कैंसर से मौत की झूठी खबर फैलाने के बाद फैंस काफी मायूस नजर आ रहे थे, वहीं बीते दिन यानी शनिवार को खुद एक वीडियो के माध्यम से पूनम ने बताया कि, वह जिंदा है.
हाइलाइट
- पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर से मौत की सच्चाई सामने आ चुकी है.
- टीवी अभिनेत्री डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से सच में लड़ रही हैं.
Cervical Cancer: पूनम पांडे ने बीते शुक्रवार यानी 2 फरवरी को अपने मरने की झूठी खबर फैलाई थी. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर खुद ये खबर दी थी कि, उनकी मौत सर्वाइकल कैंसर की वजह से हो चुकी है. मगर बीते दिन यानी शनिवार को फिर उन्होंने अपनी वीडियो शेयर करके बताया कि, वह अभी जिन्दा हैं. साथ ही उनका कहना है कि, वह सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए लोगों में जागरूकता फैला रही थी. जिसके बाद टीवी अभिनेत्री डॉली सोही ने पूनम को जमकर खरी खोटी सुनाया है, दरअसल डॉली सच में इस बड़ी बीमारी से लड़ रही हैं.
डॉली सोही को है सर्वाइकल कैंसर
अभिनेत्री डॉली सोही सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित हैं, दरअसल उन्हें साल 2023 के सितंबर में अपने कैंसर के बारे में पता चला था. वहीं इस मुश्किल वक्त में डॉली खुद को संभाल रही हैं. जबकि वह लगातार काम भी कर रही थीं. मगर अब उन्होंने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की सोची है. बता दें कि, उनका अभी कीमोथेरेपी सेशन चल रहा है. बता दें कि, एक्ट्रेस डॉली सोही ने टीवी शो भाभी व कलश में लीड रोल निभाया था. इसके बाद उन्होंने "आशिकी तुम से ही" के साथ "देवों के देव महादेव" जैसे कई टीवी सीरियल में काम किया है.
डॉली सोही हुई पूनम पांडे पर गुस्सा
अभिनेत्री पूनम पांडे के सर्वाइकल कैंसर से मौत की सच्चाई सामने आने पर डॉली सोही ने अपना गुस्सा दिखाया है. उनका कहना है कि, "मैं इस वक्त बहुत इमोशनल हूं. पूनम पांडे जैसे लोगों की वजह से कोई किसी भी वक्त रो सकता है, जिन्होंने सर्वाइकल कैंसर का मजाक बना दिया है. पब्लिसिटी या कैंपेन का ये कोई सही तरीका नहीं है. जो लोग सच में इस बीमारी से लड़ रहे हैं और इस दर्द से गुजर रहे हैं, उन लोगों के लिए इस बात को पचा पाना बहुत मुश्किल है. जब मैंने पूनम की डेथ की खबर सुनी थी तो मैं हिल गई थी."