इस वीकेंड नहीं होंगे बोर! 'बघीरा' से लेकर 'Yeh Kaali Kaali Ankhein' तक, OTT पर देख डालें ये फिल्में

Entertainment news: यदि आप घर पर बैठे बोर हो रही हैं तो इस वीकेंड बोर होने का कोई चांस नहीं हैं. क्योंकि इस हफ्ते में ओटीटी पर फैंस को सरप्राइज बॉक्स मिलने वाला है. ये काली काली आंखों से लेकर एलियन रोमुलस जैसी फिल्में रिलीज होने वाली हैं. ये काली काली आंखें का सीक्‍वल दो साल के लंबे इतेज़ार के बाद आ रहा है.

Entertainment news: आज के समय में सिनेमा से ज्यादा ओटीटी के लिए क्रेज देखने को मिल रहा हैं. जिस वजह से लोगों को ओटीटी पर आने वाली फिल्मों का इंतजार रहता हैं. हर किसी का सवाल होता हैं कि ओटीटी पर उनकी अवेटेड फिल्म कब रिलीज हो रही है. अब लोग थिएटर जाने से परहेज करते हैं और सोचते हैं कि लेटेस्ट फिल्म कुछ दिनों में ओटीटी पर आ ही जाएगी. 

क्राइम ड्रामा के साथ मिस्ट्री थिलर का मजा 

वहीं, जिन लोगों का इस हफ्ते कोई प्लान नहीं हैं, उनके लिए बेहतरीन खबर हैं. नए इंग्लिश शोज से लेकर साउथ इंडियन फिल्मों तक, इस हफ्ते ओटीटी पर काफी कुछ नया और मसालेदार आने वाला है. आपको इस हफ्ते एक क्राइम ड्रामा, सुपरहीरो फिल्म और मिस्ट्री थिलर सबकुछ ओटीटी पर देखने को मिल जाएगा. ऐसे में इस बार आप घर बैठकर बिल्कुल भी बोर नहीं होने वाले हैं, आप एंजॉय करने वाले हैं. 

नेटफ्लिक्स पर ‘ये काली काली आंखें 2’ 

क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘ये काली काली आंखें 2’ 22 नवंबर से ओटीटी प्लेफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. इस सीरीज में एक्टर ताहिर राज भसीन, आंचल सिंह और श्वेता त्रिपाठी वापसी करेंगे. इसकी कहानी में एक राजनेता की बेटी को एक व्यक्ति से प्यार होता है जबकि उस शख्स को किसी और से प्यार है. अब उसे पाने के लिए वो किसी भी हद तक जाने को तैयार है. नया सीजन की शुरूआत वहीं से होगी जहां आखिरी सीजन खत्म हुआ था. 

कहानी में ट्विस्ट 

सीरीज के एक दिलचस्प पोस्टर से पता लगा है कि इसमें एक नए किरदार की एंट्री भी हो गई है. टीवी के मान सिंह खुराना यानी गुरमीत चौधरी इस सीरीज का हिस्सा होंगे. अब कहानी में नया मोड़ और बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा. पोस्टर में आंचल, गुरमीत, ताहिर और श्वेता नजर आ रहे हैं. एक नोट भी लिखा गया है कि कहानी में आ रहा है एक नया मोड़, नए चेहरे और कुछ पुराने राज. 
 

calender
22 November 2024, 02:15 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो