Dunki Box Office Collection: नहीं कर पा रही है शाहरुख खान की फिल्म डंकी कमाई, जानें 19वें दिन कितने का किया कलेक्शन?

Dunki Box Office Collection: शाहरुखान की फिल्म डंकी अब बॉक्स ऑफिस पर कमाई नहीं कर पा रही है. फिल्म ने 18वें दिन भी काफी कम कमाई थी ऐसे में फिल्म के 19वें दिन का कलेक्शन आ चुका है.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • डंकी ने जीता दर्शकों का दिल. 
  • फैंस की उम्मीदों पर नहीं उतरी डंकी. 

Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म जवान और पठान दुनियाभर में काफी पसंद की गई है. साथ दोनों ही फिल्मों ने खूब जमकर कमाई भी की है लेकिन शाहरुख खान की तीसरी फिल्म यानी डंकी की बात करें तो इन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर टिक नहीं पा रही है. कभी फिल्म का कलेक्शन बढ़ता है तो कभी फिल्म का कलेक्शन घटता है.

डंकी ने जीता दर्शकों का दिल 

फिल्म ने अपने 19वें दिन की कुल कमाई 218.17 करोड़ रुपये तक कर ली है, तो वहीं साल 2023 में पठान और जवान ने काफी कमाई की थी. दोनों ही फिल्मों ने सबसे ज्यादा कमाई करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, साल के एंड में शाहरुख खान फैमिली कॉमेडी ड्रामा फिल्म डंकी से सिनेमाघरों में छा गए किंग खान की डंकी ने भी दर्शकों का दिल छूआ हालांकि फिल्म की कमाई पठान और जवान जितनी नहीं हो पा रही है.

फैंस की उम्मीदों पर नहीं उतरी डंकी 

शाहरुख खान की डंकी ने 29.2 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी लग रहा था कि ये फिल्म प्रभास की सालार को धूल चटा देगी और किंग खान की तीसरी सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर बन जाएगी. हालांकि ऐसा नहीं हुआ फिल्म उम्मीद के मुताबिक बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर पाई है.

जानें अब तक का कुल कलेक्शन

इस फिल्म की कमाई की बात करें तो डंकी ने पहले हफ्ते 160.22 करोड़ रुपये की कमाई कर ली थी, इसके बाद दूसरे हफ्ते में फिल्म की कमाई 46.25 करोड़ की थी तो वहीं यदि तीसरे हफ्ते की बात करें तो 2.25 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. सोमवार को डंकी ने 4.25 करोड़ रुपये रही, वहीं अब इस फिल्म की रिलीज के तीसरे मंडे का कलेक्शन आ चुका है. फिल्म ने अपने 19वें दिन की कुल कमाई 218.17 करोड़ रुपये तक कर ली है.

calender
09 January 2024, 07:18 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो