Dunki Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन धीमी पड़ी शाहरुख खान की डंकी, जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी इन दिनों काफी चर्चे में बनी हुई है. डंकी ने अपने पहले दिन खूब जमकर कमाई की लेकिन दूसरे ही दिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई जानें दूसरे दिन का कलेक्शन?

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  •  फिल्म पठान निकली सुपर-डुपर.
  • जानें दूसरे दिन का कलेक्शन.

Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म 21 दिसंबर को रिलीज की गई थी. उसी दिन से फिल्म देखने के लिए सिनेमाघरें में भीड़ जमा होने लगी थी, लेकिन फिल्म के दूसरे ही दिन डंकी बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है, शाहरुख खान स्टारर साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी सिनेमाघरों में खूब तहलका मचा रही है.

फिल्म को अच्छी ओपनिंग मिली लेकिन दूसरे दिन यानी शुक्रवार को प्रभास की सालार ने सिनेमाघरों में दस्तक दी. सालार के आगे डंकी की बॉक्स ऑफिस पर बैंड बज गई है और शाहरुख खान की इस फिल्म की दूसरे ही दिन कमाई घट गई है. चलिए यहां जानते हैं डंकी ने रिलीज के दूसरे दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है? 

 फिल्म पठान निकली सुपर-डुपर

शाहरुख खान की डंकी दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर धीमी पड़ गई है जिसके बाद फिल्म ने भी अपने दूसरे दिन ठीक से कमाई नहीं की है. शाहरुख खान की साल 2023 की शुरुआत में पठान सुपर-डुपर हिट रही थी. फिर जवान साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी अब किंग खान ने राजकुमार हिरानी के डायरेक्शन में बनी डंकी के साथ सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है.

जानें दूसरे दिन का कलेक्शन

इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर 30 करोड़ का कलेक्शन किया था, तो वहीं सालार ने 95 करोड़ रुपये कलेक्शन किया है, लेकिन डंकी के दूसरे दिन का कलेक्शन आ चुका है जो सभी को हैरान कर देगा.? शाहरुख खान की फिल्म डंकी 21 दिसंबर को रिलीज हुई थी जिसके बाद यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर छाई लेकिन दूसरे दिन फिल्म की कमाई काफी हैरान कर देने वाली हुई है. सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक, डंकी ने रिलीज के दूसरे दिन 20 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ डंकी का दो दिन का कुल कलेक्शन अब 49.20 करोड़ का हुआ है.

calender
23 December 2023, 09:49 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो