Dunki Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर नहीं कर पा रही डंकी कमाई, क्या तोड़ पाएगी जवान और पठान का कलेक्शन

Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी को आज रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं. ऐसे में फिल्म जवान और पठान के सामने भी नहीं टिक पा रही है. हर रोज डंकी का कलेक्शन बदलता हुआ दिख रहा है.

calender

Dunki Box Office Collection: शाहरुख खान की फिल्म डंकी इन दिनों काफी चर्चाओं में है. अधिकतर लोगों को उम्मीद है कि फिल्म डंकी बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ नहीं बना पा रही है. कभी कलेक्शन में फायदा मिलता है तो वहीं कभी कलेक्शन में नुकसान देखने को मिल रहा है. शाहरुख खान स्टारर और राजकुमार हिरानी निर्देशित, कॉमेडी ड्रामा डंकी ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा कलेक्शन कर लिया है.

बॉक्स ऑफिस पर डंकी ने तोड़ा दम

हालांकि इस फिल्म को प्रभास की सालार से टकराव के चलते काफी खामियाजा भी भुगतना पड़ा है और ये उतनी कमाई नहीं कर पाई है. जितनी इससे उम्मीद की जा रही थी. वहीं तीसरे हफ्ते में डंकी का बॉक्स ऑफिस पर खेल भी खत्म होता नजर जा रहा है. चलिए यहां जानते हैं. शाहरुख खान की फिल्म ने रिलीज के 20वें दिन कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.

जानें 20वें दिन का कलेक्शन

शाहरुख खान की फिल्म डंकी का 20वें दिन का कलेक्शन आ चुका है. फिल्म ने रिलीज के 20 दिन बाद 219.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. फिल्म के कारोबार की बात करें तो 29.2 करोड़ से ओपनिंग करने वाली डंकी ने पहले हफ्ते 160 करोड़ तो दूसरे हफ्ते में 46.25 करोड़ की कमाई की है, वहीं रिलीज के तीसरे हफ्ते के थर्ड फ्राइडे को फिल्म ने 2.25 करोड़ स तीसरे शनिवार 3.5 करोड़, तीसरे रविवार 4.25 करोड़ और तीसरे सोमवार 1.5 करोड़ का कलेक्शन किया है.

फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई

शाहरुख खान की डंकी और प्रभास की सालार दोनों ही फिल्मों में टक्कर हो रही है. इसके अलावा दोनों ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी कमाई कर ली है. दुनियाभर में शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई में हर दिन करोड़ों का इजाफा हो रहा है. ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में है और चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक इसने 19 दिनों में दुनियाभर में 447.70 करोड़ की कमाई कर ली है. वहीं 20वें दिन फिल्म के 450 करोड़ का आंकड़ा छूने की उम्मीद है. First Updated : Wednesday, 10 January 2024