Dunki First Review out: भारत में आज रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’, टूटेगा जवान का ओपनिंग रिकॉर्ड

Dunki First Review out: शाहरुख खान की फिल्म ‘डंकी’ साल 2023 की तीसरी बड़ी फिल्म है. इससे पहले किंग खान पठान और जवान में नजर आ चुके हैं. फैंस को लंबे समय से डंकी का इतंजार था.

Shweta Bharti
Edited By: Shweta Bharti

हाइलाइट

  • कितने करोड़ की हो सकती है डंकी की ओपनिंग?
  • न्यूजीलैंड से दर्शक ने शेयर किया डंकी का पहला रिव्यू.

Dunki First Review out: 21 दिसंबर दिन गुरुवार यानी आज शाहरुख खान की साल 2023 की तीसरी फिल्म रिलीज हो चुकी है. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इतंजार था, लेकिन आज सिनेमाघरों रिलीज हो गई है ऐसे में फैंस को उम्मीद है कि फिल्म डंकी भी जवान और पठान की तरह निकले.

फैंस को डंकी से उम्मीद

डंकी को राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है. वे इससे पहले ‘3 इडियट्स’ ‘पीके’ और ‘संजू’ जैसी सुपर-डुपर हिट फिल्में बना चुके हैं. अब वे किंग खान के साथ डंकी लेकर आएं हैं. हर किसी को उम्मीद है कि ये सॉलिड जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कईं रिकॉर्ड अपने नाम पर कर सकती है.

न्यूजीलैंड से दर्शक ने शेयर किया डंकी का पहला रिव्यू

पहले हाफ का रिव्यू शेयर हुए दर्शक ने लिखा, “पहला हाफ पूरा हो गया. डंकी एक भावात्मक रोलर कोस्टर है. आप एक ही समय में हंसते और रोते हैं. विक्की कौशल को याद किया जाएगा और हां हार्डी नमूना नहीं हैं’- वह किंग खान हैं. घर की याद आ रही है.” इसके बाद उन्होंने एक वीडियो साझा किया जिसमें उन्होंने पुरानी शाहरुख खान की झलक को बड़े पर्दे पर वापस लाने के लिए राजकुमार हिरानी को धन्यबाद दिया और सभी से फिल्म देखने की अपील की. आगे कहा, “डंकी हमेशा घर की याद आने वाली भावना – शैली में देशभक्ति के रूप में बनी रहेगी.

कितने करोड़ की हो सकती है डंकी की ओपनिंग?

डंकी शाहरुख खान के करियर की पहली फिल्म है जिसके डायरेक्टर राजकुमार हिरानी है. क्या पहली ही बार शाहरुख खान और राजकुमार हिरानी की जोड़ी कमाल कर पाएगी, इस पर फिल्म वितरक अतुल मोहन डंकी की एतिहासिक ओपनिंग का दावा किया है.

अतुल मोहन ने बताया कि फिल्म 40-45 करोड़ तक की ओपनिंग ले सकती है एंडवांस बुकिंग के रुझान अच्छे हैं. लीड रोल में शाहरुख हैं और सोने पर सुहागे वाली बात है कि डायरेक्टर राजकुमार हिरानी हैं. जिनकी फिल्मों का अलग ही फैन बेस है. पठान और जवान के बाद शाहरुख खान की तीसरी फिल्म अब अलग ही लेवल पर जायेगी.

calender
21 December 2023, 09:38 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो