भारत में एड शीरन के कॉन्सर्ट के टिकट चंद मिनटों में SOLD OUT, 28 हजार तक की रही कीमत

Ed Sheeran India Concert: मशहूर गायक एड शीरन का साल 2025 में भारत में कॉन्सर्ट होगा. जिसके लिए फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं. इस कॉन्सर्ट के लिए टिकट बुकिंग 4 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में टिकट धड़ाधड़ बिक भी गए हैं. इससे भारत में एड शीरन की लोकप्रियता का अंदाजा लगाया जा सकता हैं.

Ed Sheeran India Concert: मशहूर गायक एड शीरन के 2025 में भारत में होने वाले कॉन्सर्ट के टिकट कुछ ही सेकंड्स में बिक गए. छह शहरों में होने वाले इस कॉन्सर्ट की टिकट बुकिंग 4 बजे शुरू हुई और कुछ ही मिनटों में लगभग सभी शहरों के जनरल एडमिशन टिकट SOLD OUT हो गए.

टिकट कैटेगरी और कीमतें

एड शीरन के इस दौरे के लिए टिकट चार कैटेगरी में उपलब्ध थे: स्टैंड्स, जनरल एडमिशन, जनरल एडमिशन प्लस, HSBC स्टारस्ट्रक लाउंज

शहरों के हिसाब से टिकट की कीमतें:

पुणे: ₹3,500 से ₹24,000

हैदराबाद: ₹3,500 (जनरल एडमिशन P1), ₹8,500 (जनरल एडमिशन प्लस P1), ₹9,500 (जनरल एडमिशन प्लस P2) और ₹24,000 (HSBC स्टारस्ट्रक लाउंज)

बेंगलुरु और गुड़गांव: स्टारस्ट्रक लाउंज के टिकट ₹28,000 तक के थे

शिलॉन्ग: सबसे महंगे टिकट ₹14,000 में बिके

इतनी महंगी टिकट होने के बावजूद सभी टिकट कुछ ही समय में बिक गए.

टूर शेड्यूल और शहर

एड शीरन का भारत दौरा 30 जनवरी 2025 को पुणे से शुरू होगा. शेष शहरों का कार्यक्रम इस प्रकार है:

हैदराबाद: 2 फरवरी
चेन्नई: 5 फरवरी
बेंगलुरु: 8 फरवरी
शिलॉन्ग: 12 फरवरी
दिल्ली-एनसीआर (गुड़गांव): 15 फरवरी (लेजर वैली ग्राउंड)

कुछ हफ्ते पहले एड शीरन ने अपने भारत दौरे की जानकारी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी. उन्होंने लिखा, “भारत में अपने सबसे बड़े दौरे के लिए वापसी कर रहा हूं. साथ ही पहली बार भूटान में परफॉर्म करूंगा, 10 साल बाद कतर लौट रहा हूं, और बहरीन के खूबसूरत एम्फीथिएटर में फिर से गाऊंगा. 2025 की शुरुआत के लिए इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. आप सबसे मिलने का इंतजार है.”

फैंस का उत्साह चरम पर

एड शीरन की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उनके टिकट कितनी जल्दी बिक गए. जो फैंस टिकट खरीदने से चूक गए, वे अब आस लगा रहे हैं कि एड शीरन अतिरिक्त शो या नए विकल्पों की घोषणा करेंगे.
 

calender
11 December 2024, 05:06 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो