Bigg Boss OTT 2 Winner: एल्विश यादव ने 'बिग बॉस ओटीटी 2' का खिताब किया अपने नाम

Bigg Boss OTT 2 Winner: सीजन का समापन सोमवार रात 9 बजे से जियो सिनेमा ऐप पर प्रसारित हुआ था. अभिषेक मल्हान उपविजेता रहे, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे फाइनलिस्ट रहीं.

Bigg Boss OTT 2 Winner: सलमान खान की मेजबानी में करीब 2 महीने तक स्ट्रीमिंग एप जियो सिनेमा पर चले बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 को उसका विनर मिल गया है. 14 अगस्त की रात शानदार ग्रैंड फिनाले का आयोजन हुआ, जिसमें विनर के नाम से परदा उठ गया और इस बार जनता ने एल्विश यादव को अपना विजेता चुना है. जिसके बाद उन्हें बिग बॉस की चमचमाती ट्रॉफी दी गई. इसके साथ ही उन्हें 25 लाख रुपये भी मिले.

सीजन का समापन सोमवार रात 9 बजे से जियो सिनेमा ऐप पर प्रसारित हुआ था. अभिषेक मल्हान उपविजेता रहे, पूजा भट्ट, मनीषा रानी और बेबिका धुर्वे फाइनलिस्ट रहीं.

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 जून में शुरू हुआ और अन्य प्रतियोगियों में जद हदीद, अविनाश सचदेवा, फलक नाज़, पलक पुरस्वानी, पुनीत कुमार, आलिया सिद्दीकी और साइरस ब्रोचा शामिल थे. एल्विश यादव और आशिका भाटिया वाइल्ड कार्ड के रूप में शामिल हुए. जहां आशिका जल्द ही बाहर हो गईं, वहीं एल्विश को फैंस का भरपूर समर्थन मिला और वह ट्रॉफी जीतने की दौड़ में सबसे आगे थे.

बता दें कि समापन से पहले, अभिषेक को एक डॉक्टर के पास ले जाया गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. शो के करीबी सूत्रों के अनुसार, उन्हें डेंगू हो गया था, वह आज के एपिसोड के लिए दवाइयों पर बाहर थे.

calender
15 August 2023, 01:01 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो