Nushrratt Bharuccha: सुरक्षित हैं नुसरत भरूचा, एंबेसी ने एक्ट्रेस को ढूंढ निकाला, जल्द ही पहुंचेंगी भारत
Nushrat Bharucha: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा इजरायल में फंस गई थीं, लेकिन इज़राइल में फंसी नुसरत भरुचा को एंबेसी ने ढूंढ निकाला. दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है.
Nushrat Bharucha: बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा को लेकर कुछ समय पहले खबर आई थी कि वह इजराइल में फंस गई हैं. साथ ही उनसे कोई संपर्क भी नहीं हो सका. लेकिन अब ताजा अपडेट के मुताबिक, दूतावास को इजराइल में फंसी नुसरत भरूचा मिल गई है. एक्ट्रेस जल्द ही कनेक्टिंग फ्लाइट से भारत लौटेंगी.
इजराइल में फंसी थीं नुसरत
आज सुबह तक नुसरत भरूचा की कोई खबर नहीं थी, उनकी टीम के एस मेंबर ने बताया था कि नुसरत से कोई समपर्क नहीं हो पा रहा है. इसके बाद हाल ही में आए अपडेट में टीम ने कहा, 'आखिरकार हम नुसरत से संपर्क करने में कामयाब रहे और दूतावास की मदद से उन्हें सुरक्षित घर वापस लाया जा रहा है, हमें सीधी फ्लाइट नहीं मिल सकी इसलिए वह कनेक्टिंग फ्लाइट से घर जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि 'उनकी आगे की सुरक्षा के लिए ज्यादा जानकारी साझा नहीं की जा सकती, लेकिन जैसे ही वह भारत पहुंचेंगी हम इसे आपके साथ साझा करेंगे. अब हम राहत महसूस हो रही है साथ ही हम भगवान का शुक्रिया करते हैं कि वह सही सलामत हैं, और भारत वापस आ रही हैं.'
फिल्म फेस्टिवल के लिए गई थीं नुसरत
नुसरत हाइफा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में गई थीं. एक्ट्रेस सफलतापूर्वक एयरपोर्ट पहुंच गई हैं. एक्ट्रेस अब सुरक्षित हैं. आपको बता दें कि हमास के रॉकेट हमलों के बाद इजराइल और फिलिस्तीन के बीच युद्ध छिड़ा हुआ है.
20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे
हमले के बाद से इजराइल में हालात खराब हैं. 7 अक्टूबर की सुबह करीब 8 बजे फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजरायल पर महज 20 मिनट में 5 हजार रॉकेट दागे. ये रॉकेट रिहायशी इमारतों पर गिरे, जिससे 300 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई. शनिवार से ही गाजा के अलग-अलग हिस्सों में बमबारी की जा रही है. इस हमले में अब तक इजराइल और फिलिस्तीन दोनों देशों के सैकड़ों नागरिक मारे जा चुके हैं.