Emergency Trailer 2: 'राजनीति में कोई सगा नहीं...' कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर रिलीज
Emergency Trailer2 Release: 'इमरजेंसी' का दमदार ट्रेलर आखिरकार रिलीज हो चुका है, जिसमें कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के रूप में अपनी प्रभावशाली भूमिका से सभी को चौंका दिया. अनुपम खेर की दमदार अदायगी और जोरदार डायलॉग्स ने इस ट्रेलर को और खास बना दिया है. देखें फिल्म का एक झलक...
Emergency Trailer 2: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है. इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका निभा रही हैं. बता दें कि दूसरे ट्रेलर में पहले की तुलना से ज्यादा इंटेंसिटी और राजनीतिक प्रभाव देखा गया. 1975 के आपातकाल की स्थिति और इंदिरा गांधी का प्रसिद्ध कथन 'इंदिरा इज इंडिया' प्रमुखता से दर्शाया गया है. ट्रेलर ने दर्शकों को इमरजेंसी के दौर की गहराई तक ले जाने की कोशिश की है.
फिल्म की कहानी और कंगना का बयान
वहीं आपको बता दें कि कंगना ने ट्रेलर रिलीज के दौरान कहा, ''इमरजेंसी सिर्फ एक विवादित नेता की कहानी नहीं है, बल्कि यह उन मुद्दों पर आधारित है जो आज भी प्रासंगिक हैं. चुनौतियों से भरी इस जर्नी के बाद मैं खुश हूं कि हमारी फिल्म 17 जनवरी को रिलीज के लिए तैयार है.''
निर्माता उमेश केआर बंसल का बयान
इसके अलावा आपको बता दें कि उमेश केआर बंसल ने कहा, ''1975 के आपातकाल को 50 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं. यह फिल्म सिर्फ एक ऐतिहासिक पुनर्कथन नहीं, बल्कि लोकतंत्र की मजबूती पर विचार है.''
फिल्म की स्टारकास्ट
बताते चले कि इस फिल्म में कंगना रनौत के अलावा अनुपम खेर, महिमा चौधरी, मिलिंद सोमन, श्रेयस तलपड़े, विशाक नायर और दिवंगत सतीश कौशिक जैसे दिग्गज कलाकार मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा आपको बता दें कि 'इमरजेंसी' का निर्माण ज़ी स्टूडियो, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेणु पिट्टी ने किया है. फिल्म के संगीतकार संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार हैं.