कंगना ने नितिन गडकरी को दिखाई 'इमरजेंसी', अनुपम खेर भी आए नजर; जानें तारीफ में क्या बोले

Kangana Emergency Screening: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को रिलीज हो रही है. रिलीज से पहले कंगना ने शनिवार रात नागपुर में इस फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी. इस स्क्रीनिंग में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी शामिल हुए.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Kangana Emergency Screening: कंगना रनौत की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'इमरजेंसी' 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म के रिलीज से पहले नागपुर में शनिवार रात एक विशेष स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने हिस्सा लिया.

नितिन गडकरी ने की तारीफ

आपको बता दें कि स्क्रीनिंग के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर फिल्म की सराहना करते हुए लिखा, ''आज नागपुर में @KanganaTeam जी और श्री @AnupamPKher जी की फिल्म इमरजेंसी की विशेष स्क्रीनिंग में शामिल हुआ. मैं हमारे देश के इतिहास के काले अध्याय को इतनी प्रामाणिकता और उत्कृष्टता के साथ प्रस्तुत करने के लिए फिल्म निर्माताओं और अभिनेताओं को तहे दिल से धन्यवाद देता हूं. मैं सभी से इस फिल्म को देखने का आग्रह करता हूं, जो भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अवधि को चित्रित करती है.''

अनुपम खेर और कंगना का ग्लैमरस अंदाज़

वहीं आपको बता दें कि इस मौके पर कंगना रनौत बेज रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आईं. उनके बालों में एक सुंदर जूड़ा बना हुआ था, जो उनकी पारंपरिक लुक को और निखार रहा था. वहीं, अनुपम खेर ने गहरे नीले रंग का सूट पहना था. स्क्रीनिंग के बाद तीनों हस्तियों ने मीडिया से बातचीत भी की और फिल्म के विषय पर चर्चा की.

कंगना ने व्यक्त किया आभार

कंगना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर नितिन गडकरी के साथ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ''#Emergency @gadbari.nitin जी के साथ. 17 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.''

स्टार कास्ट और फिल्म की विशेषता

फिल्म 'इमरजेंसी' में कंगना रनौत मुख्य भूमिका निभा रही हैं और उन्होंने ही इस फिल्म का निर्देशन भी किया है. फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अनुपम खेर, अशोक छाबड़ा, महिमा चौधरी, विशाक नायर, सतीश कौशिक, मिलिंद सोमन, लैरी न्यूयॉर्कर और रिचर्ड क्लेन जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. फिल्म का निर्माण ज़ी स्टूडियोज, मणिकर्णिका फिल्म्स और रेनू पिट्टी ने संयुक्त रूप से किया है.

सेंसर बोर्ड से मिली हरी झंडी

इसके अलावा आपको बता दें कि फिल्म की रिलीज में देरी सेंसर बोर्ड की प्रक्रियाओं के कारण हुई थी. हालांकि, अब इसे 17 जनवरी को दर्शकों के लिए रिलीज किया जा रहा है.

calender
12 January 2025, 11:56 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो