कंगना रनौत ने करण जौहर को ऑफर की फिल्म, बोलीं, 'सास-बहू चुगलबाजी का रोल…'

Bollywood: कंगना रनौत पिछले काफी समय से अपनी मच अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर चर्चा में हैं. अब एक्ट्रेस अपनी फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साहित हैं. इसी बीच उन्होंने करण जौहर के लिए फिर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे वह चर्चा में आ गई हैं.

Ritu Sharma
Edited By: Ritu Sharma

Kangana Karan News: बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त हैं. इसी दौरान उन्होंने मशहूर निर्माता-निर्देशक करण जौहर को फिल्म का ऑफर दिया है. बता दें कि हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' में पहुंचीं कंगना ने करण जौहर के साथ काम करने की इच्छा जताई. उन्होंने कहा, ''सॉरी, लेकिन करण सर को मेरे साथ एक फिल्म करनी चाहिए. मैं एक बहुत अच्छी फिल्म बनाऊंगी और उन्हें उसमें एक महत्वपूर्ण रोल दूंगी, जो सास और बहू के झगड़ों पर आधारित नहीं होगी.''

'इमरजेंसी' में हुए बदलाव पर प्रतिक्रिया

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने हाल ही में 'इमरजेंसी' फिल्म से जुड़े बदलावों पर प्रतिक्रिया दी. केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) द्वारा फिल्म के कुछ हिस्सों को हटाए जाने पर उन्होंने कहा, ''मुझे अच्छा लगता कि फिल्म बिना कट के रिलीज होती. लेकिन कट के साथ भी कोई समस्या नहीं है, क्योंकि ऐसा नहीं है कि फिल्म किसी का मजाक उड़ाने के लिए बनाई गई है.''

इमरजेंसी पर आधारित है फिल्म

इसके अलावा आपको बता दें कि कंगना की फिल्म 'इमरजेंसी' 1970 के दशक में भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा लगाए गए आपातकाल पर आधारित है. फिल्म की निर्माता और निर्देशक स्वयं कंगना रनौत हैं. यह फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

calender
10 January 2025, 12:03 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो