बॉलीवुड की देसी गर्ल को किसने मारा जोरदार थप्पड़ एक्ट्रेस ने खुद किया खुलासा

Priyanka Chopra Slapped: प्रियंका चोपड़ा ने एक बार कपिल शर्मा शो में एक दिलचस्प किस्सा साझा किया था. बचपन में एक बार सड़क पर चलते हुए अचानक हंसने पर किसी ने उन्हें जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था. यह घटना सुनकर हर कोई हैरान रह गया, लेकिन और भी दिलचस्प बात ये है कि आखिर वो थप्पड़ मारने वाला शख्स कौन था

calender

Priyanka Chopra Slapped: प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों ही इंडस्ट्री में अपनी अदाकारी और बेबाक अंदाज के लिए मशहूर हैं, लेकिन एक बार उनकी हंसी ही उन पर भारी पड़ गई थी. दरअसल, प्रियंका ने खुद एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब वह तीसरी कक्षा में थीं, तब उन्हें एक बंदरिया ने थप्पड़ मार दिया था.

क्या है पूरा मामला?

आपको दें कि प्रियंका ने यह मजेदार किस्सा कपिल शर्मा के शो में शेयर किया था. उन्होंने बताया, ''मैं लखनऊ में तीसरी कक्षा में पढ़ती थी। मेरे स्कूल के पास एक बड़ा सा पेड़ था, जिस पर बंदरों का डेरा रहता था. एक दिन जब मैं स्कूल जा रही थी, तो मैंने देखा कि एक बंदरिया पेड़ पर बैठकर खुद को साफ कर रही थी। यह नजारा मुझे काफी मजाकिया लगा और मैं जोर-जोर से हंसने लगी.''

हंसना पड़ गया भारी!

बताते चले कि प्रियंका ने आगे बताया, ''मेरी हंसी सुनकर वह बंदरिया अचानक नीचे उतरी, मुझे देखा और जोरदार थप्पड़ मारकर वापस पेड़ पर चढ़ गई. मैं हक्की-बक्की रह गई थी. यह मेरे बचपन का सबसे अजीब और मजेदार अनुभव था.''

प्रियंका चोपड़ा का फिल्मी सफर

वहीं आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा ने न सिर्फ बॉलीवुड बल्कि हॉलीवुड में भी अपना नाम रोशन किया है. उन्होंने 'मुझसे शादी करोगी', 'फैशन', 'बाजीराव मस्तानी' और 'द स्काई इज पिंक' जैसी शानदार फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा, उन्होंने अमेरिकन टीवी सीरीज 'क्वांटिको' में भी मुख्य भूमिका निभाई है.

लॉस एंजेलिस में बिता रही हैं वक्त

इसके अलावा बता दें कि, प्रियंका इन दिनों अपने पति निक जोनस के साथ लॉस एंजेलिस में रह रही हैं. हाल ही में उन्होंने जंगलों में लगी भयंकर आग के खौफनाक मंजर को भी सोशल मीडिया पर साझा किया था और वहां फंसे लोगों के लिए चिंता जताई थी.

हालांकि, प्रियंका चोपड़ा का यह किस्सा साबित करता है कि बचपन की यादें कितनी मजेदार और हैरान कर देने वाली हो सकती हैं. उनके इस मजेदार किस्से ने उनके फैंस का भी खूब मनोरंजन किया. First Updated : Tuesday, 14 January 2025