'टॉक्सिक' में यश का धांसू अंदाज, क्या पुष्पा 2 के रिकॉर्ड तोड़ पाएगी ये फिल्म?
Toxic Teaser: कन्नड़ अभिनेता यश के जन्मदिन पर उनके प्रशंसकों को सरप्राइज देते हुए, निर्माताओं ने टॉक्सिक का पहला लुक जारी कर दिया है. स्टार रफ एंड टफ लुक में कहर बरपा रहे हैं.
Toxic Movie: रॉकिंग स्टार यश ने अपने 39वें जन्मदिन पर अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स' की पहली झलक जारी की. इस खास 'बर्थडे पीक' वीडियो में यश बेहद शाही अंदाज में नजर आ रहे हैं. सफेद सूट, फेडोरा हैट और हाथ में सिगार लिए उनका एंट्री सीन फैंस को दीवाना बना रहा है.
यश का दमदार लुक और फिल्म का अनोखा अंदाज
आपको बता दें कि वीडियो में एक शानदार नाइट क्लब का माहौल दिखाया गया है, जहां ग्लैमर और भोग-विलास का समावेश है. जैसे ही यश स्टेज पर एंट्री करते हैं, सारी निगाहें उन्हीं पर टिक जाती हैं. बोल्ड और उत्तेजक सीन से भरे इस टीज़र ने दर्शकों को एक रहस्यमय और मादक दुनिया की झलक दी है.
निर्देशक गीतू मोहनदास का बयान
फिल्म की निर्देशक गीतू मोहनदास ने कहा, ''टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन-अप्स एक ऐसी कहानी है जो परंपराओं को तोड़ती है और भीतर छिपी हलचल को जागृत करती है. यश का टैलेंट अद्वितीय है और उनकी सिनेमाई समझ प्रेरणादायक है. यह फिल्म सीमाओं, भाषाओं और सांस्कृतिक दायरों को पार करते हुए एक अनूठा अनुभव देने का प्रयास करती है.''
क्या 'टॉक्सिक' तोड़ेगी पुष्पा 2 के रिकॉर्ड?
इसके अलावा आपको बता दें कि 'टॉक्सिक' के अनोखे अंदाज और यश के स्टारडम को देखते हुए फिल्म से बड़े रिकॉर्ड की उम्मीदें हैं. 'पुष्पा 2' के जबरदस्त क्रेज के बीच क्या 'टॉक्सिक' उसे टक्कर दे पाएगी, यह देखने लायक होगा.