Erica Robin:मिस यूनिवर्स के स्टेज पर बुर्कानी पहनकर ढाया कहर,  जानिए कौन है ये पाकिस्तानी मॉडल

Erica Robin: इस साल मिस यूनिवर्स की रेस में 84 देशों की मॉडल्स ने पार्टिसिपेट किया था. वहीं इन सभी को पीछे छोड़ते हुए शोन्निस पलासियोस ने जीत हासिल की. हालांकि इस समय पाकिस्तान की मॉडल रॉबिन की भी खूब चर्चा हो रही जिन्होंने स्टेज पर बुर्कानी पहनकर रैंप वॉक किया.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

Miss Universe 2023: विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में इस साल में निकारहुआ की शोन्निस पलासियोस के सिर पर ताज सजा है. साल 2023 में  मिस यूनिवर्स में 84 देशों की मॉडल ने हिस्सा लिया था. हालांकि इन सभी को पीछे छोड़ते हुए मिस यूनिवर्स का खिताब शेनिनस पलासियोस ने अपने नाम किया है.

इस बीच इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली पाकिस्तान की एक मॉडल एरिका रॉबिन की खूब चर्चा हो रही है. दरअसल एरिका ने स्टेज पर बुर्कानी पहनकर रैंप वॉक किया है जिसकी वजह से वो सुर्खियों में बनी हुई है. तो चलिए इस मॉडल के बारे में जानते हैं.

कौन है एरिका रोबिन-

एरिका रोबिन पाकिस्तान की मूल निवासी है. जिनका जन्म 14 सितंबर 1999 में कराची में एक ईसाई परिवार में हुआ है. एरिका पाकिस्तान की मात्र 1 प्रतिशत क्रिश्चियन कम्युनिटी का हिस्सा है. साल 2020 मं एरिका ने मॉडलिंग स्टार्ट किया. उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट पैट्रिक गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी की है. वहीं इसके बाद उन्होंने गवर्मेंट कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन में अपनी कॉलेज की पढ़ाई पूरी की.

मिस यूनिवर्स पाकिस्तान का खिताब जीत चुकी है एरिका रॉबिन-

हर साल की तरह इस साल में मिस यूनिवर्स के लिए स्विमसूट राउंड हुआ था. 72वें ग्लोबल मिस यूनिवर्स पेजेंट एरिका रोबिन ने भी हिस्सा लिया था. हालांकि, वह मिस यूनिवर्स तो नहीं बन पाई लेकिन अपनी अदाओं और दिलकश अंदाज से सबका ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने में कामयाब हो गई.

दरअसल, एरिका रॉबिन ने मिस यूनिवर्स के स्टेज पर अलग अंदाज में बुर्कानी पहनकर रैंप वॉक किया था. जो सभी को बेहद पसंद आया. बता दें कि, एरिका मिस यूनिवर्स पाकिस्तान हैं.

calender
21 November 2023, 03:57 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो