फेमस एक्टर दिलीप शंकर का निधन, होटल रूम में मिला शव, सुसाइड या कुछ और?
Dileep Shankar: फेमस मलयालम एक्टर दिलीप शंकर रविवार सुबह एक होटल के रूम में म़त पाए गए. फिलहाल उनकी मौत के पीछे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है. पुलिस अधिकारियों ने जांच शुरू कर दी है. दिलीप शंकर की मौत की खबर से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल है.
Dileep Shankar: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता दिलीप शंकर का रविवार सुबह निधन हो गया. उनका शव तिरुवनंतपुरम के वनरोस जंक्शन स्थित एक होटल के कमरे में मिला. यह खबर उनके प्रशंसकों और फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा है. फिलहाल, उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अभिनेता के निधन से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है. उनकी सह-कलाकार सीमा जी. नायर ने सोशल मीडिया पर उन्हें भावुक श्रद्धांजलि देते हुए लिखा, "आपने मुझसे पांच दिन पहले बात की थी. उस दिन मैं सिरदर्द की वजह से बात नहीं कर पाई. अब एक पत्रकार से यह खबर सुन रही हूं. दिलीप, ऐसा क्यों हुआ?"
होटल में मिला दिलीप शंकर का शव
पुलिस के अनुसार, दिलीप शंकर दो दिनों से अपने होटल के कमरे से बाहर नहीं निकले थे. जब होटल स्टाफ ने उनके कमरे से बदबू आने की शिकायत की, तो दरवाजा खोला गया और उनका शव बरामद हुआ. उनके सहकर्मियों ने भी उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
फिलहाल उनकी मौत की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस ने उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा.
मलयालम सिनेमा में योगदान
दिलीप शंकर मलयालम सिनेमा में अपने उल्लेखनीय योगदान के लिए जाने जाते थे. उन्होंने 'छप्पा कुरीश', 'नॉर्थ 24 काथम', 'अम्मारियाथे', 'सुंदरी' और 'पंचाग्नि' जैसी फिल्मों में अभिनय किया. इसके अलावा, वे कई टेलीविजन धारावाहिकों का भी हिस्सा रहे.
फिल्म इंडस्ट्री में शोक का माहौल
दिलीप शंकर की मौत से मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में गहरा शोक है. उनके सहकर्मी और प्रशंसक इस नुकसान से स्तब्ध हैं. उनकी अदाकारी और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा.