मशहूर डायरेक्टर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन, कई दिनों से चल रहे थे बीमार

Shyam Benegal Death: डायरेक्टर श्याम बेनेगल का 90 साल की उम्र में निधन हो गया. बताया जा रहा है कि वो लंबे समय से बीमार चल रहे थे.

Shyam Benegal Death: प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक श्याम बेनेगल का निधन हो गया. वे लंबे समय से बीमार थे, इसके बावजूद वे विभिन्न परियोजनाओं पर काम कर रहे थे. श्याम बेनेगल का 90 साल में आज शाम 6:39 बजे निधन हुआ. 

 क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित

श्याम बेनेगल का मुंबई सेंट्रल स्थित वोकार्ट अस्पताल में निधन हो गया. उनकी बेटी, पिया बेनेगल ने बताया कि वो क्रोनिक किडनी बीमारी से पीड़ित थे और बीमारी के अंतिम चरण में पहुंच चुके थे. उनकी उम्र 90 वर्ष थी. उनके अंतिम संस्कार को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने आई हैं. 

श्याम बेनेगल का फिल्मी जगत का सफर

आपको बता दें कि श्याम बेनेगल की फिल्मों ने 8 राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे. उन्होंने जुबैदा, द मेकिंग ऑफ द महात्मा, नेताजी सुभाष चंद्र बोस: द फॉरगोटन हीरो, मंडी, आरोहन, वेलकम टू सज्जनपुर जैसी कई बेहतरीन फिल्में बनाई.  उनके योगदान के लिए उन्हें दादा साहब फाल्के पुरस्कार भी मिला था. 

बेनेगल ने अपने करियर में 24 फिल्में, 45 डॉक्यूमेंट्री और 1500 विज्ञापन फिल्में बनाई. 1976 में उन्हें पद्मश्री और 1991 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था. 

calender
23 December 2024, 08:10 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो